संदीप सिंह की वेब सीरीज 'आम्रपाली' में नजर आएंगी अंकिता लोखंडे, पहला लुक आया सामने
क्या है खबर?
अभिनेत्री अंकिता लोखंडे को इन दिनों रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में देखा जा रहा है।
बेशक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन फिल्म में अंकिता की अदाकारी को काफी पसंद किया जा रहा है।
अब अंकिता ने अपनी पहली वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'आम्रपाली' है। इस सीरीज का निर्देशन संदीप सिंह कर रहे हैं।
'आम्रपाली' से अंकिता का पहला लुक सामने आ चुका है।
आम्रापाली
संदीप सिंह ने साझा किया पहला लुक
यह सीरीज आम्रपाली पर आधारित है, जिसे वैशाली की नगर वधू बना दिया गया। इस सीरीज में आम्रपाली के शाही नगरवधू से बौद्ध नन बनने तक की यात्रा को पेश किया जाएगा।
संदीप ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'आम्रपाली' के रूप में अंकिता लोखंडे का लुक। वह सीरीज 'आम्रपाली' में नगरवधू की कहानी को पेश करेगी। इसमें भावनाओं और चुनौतियों से भरी आम्रपाली की यात्रा दिखेगी।'
इस सीरीज के जरिए संगीत सम्राट इस्माइल दरबार वापसी कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए लुक
ANKITA LOKHANDE TO STAR IN SANDEEP SINGH’S WEB SERIES ‘AMRAPALI’… ISMAIL DARBAR MAKES A COMEBACK… Filmmaker #SandeepSingh teams up with #AnkitaLokhande for a magnum opus series about the royal courtesan #Amrapali… A #LegendStudios production.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 9, 2024
Music maestro #IsmailDarbar to… pic.twitter.com/lBAl4rJ5vi