
अंकिता लोखंडे ने मुंबई में हुई दुर्घटना का बनाया मजाक, लोगों ने किया ट्रोल
क्या है खबर?
अंकिता लोखंडे ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सामने आए वीडियो में अंकिता मुंबई में आई धूल भरी आंधी को देखकर हैरान होती हुई दिखाई दे रही हैं।
वीडियो में उनके ऐसे हाव-भाव देखकर लोग उन्हें ओवरएक्टिंग की दुकान कह रहे हैं।
वीडियो में अंकिता तूफानी बारिश और बाहर के दृश्य की ओर इशारा करती हुई नजर आ रही हैं।
वीडियो
अंकिता हो रहीं ट्रोल
वीडियो मे अंकिता मुंबई में अपने अपार्टमेंट की बालकनी में दिखाई दे रही हैं। अभिनेत्री कहती दिख रही हैं, 'ये क्या हो रहा है यार? ये क्यों हो रहा है ऐसे? ये क्या है? क्या बकवास है?'
एक यूजन ने लिखा, 'मैडम जी इसको आंधी बोलते हैं।'
एक अन्य ने लिखा, 'यह आपके लिए अच्छा है, लेकिन बेघर लोगों के बारे में सोचिए, वे कैसे जीवित रहेंगे?'
इसी तरह तमाम यूजर्स उन्हें इस वीडियो को लेकर ट्रोल कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहा देखिए वीडियो
#AnkitaLokhande Shares Glimpses From The #MumbaiWeather & Storm! 😱#MumbaiRain #thunderstorm #rains #storm #Bollywood @anky1912 @Ankitaisqueen @ankitalokhande1 pic.twitter.com/VNiEzqraXy
— GOODTIMES (@mygoodtimes) May 13, 2024