दीपिका, प्रियंका के बाद जल्द ही ये अभिनेत्री भी करने जा रही शादी!
टेलीविजन अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने इस साल बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है। अंकिता, कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में झलकारी बाई के किरदार में दिखाईं दीं थीं। फिल्म 'मणिकर्णिका' में अंकिता के अभिनय को जमकर सराहा गया था। अब अंकिता से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है। यह खबर अंकिता के फ्रोफेशनल प्रोजेक्ट को लेकर नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हुई है।
जल्द शादी करेंगी अंकिता
एक इंटरटेनमेंट पोर्टल के अनुसार, अंकिता सेटल होने का सोच रही हैं। इस समय वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ बहुत खुश हैं औऱ दोनों शादी की योजना कर रहे हैं। शादी इस साल के आखिर, दिसंबर में या अगले साल की शुरुआत में हो सकती है। खबर यह भी है कि कपल ने मुंबई में एक आठ बीएचके का फ्लैट भी खरीदा है। जिस अपार्टमेंट में दोनों ने फ्लैट खरीदा है, वह अभी बन रहा है।
शादी के बाद नए फ्लैट में रहने जाएंगे विक्की और अंकिता।
रिपोर्ट के अनुसार, अंकिता और विक्की शादी के बाद इसी फ्लैट में रहेंगे। कहा जा रहा है कि दोनों के ही परिवार उनके इस फैसले से बेहद खुश हैं। ऐसे में लग रहा है कि दोनों ने ही शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
विक्की को किस करते अंकिता का वीडियो हुआ था वायरल
उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले ही विक्की और अंकिता का एक शादी की पार्टी के दौरान का वीडियो वायरल हुआ था। इस पार्टी में दोनों काफी क्लोज डांस करते हुए दिखाई दिए थे। इस पार्टी के दौरान अंकिता ने विक्की को किस किया था। अंकिता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैन्स कयास लगा रहे थे कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
विक्की को किस करतीं अंकिता
सुशांत सिंह राजपूत को अंकिता कर चुकी हैं डेट
बता दें कि इससे पहले अंकिता, सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिश्ते में थीं। अंकिता और सुशांत के रिश्ते की शुरुआत साल 2009 में 'पवित्र रिश्ता' सीरियल से हुई थी। इस सीरियल में यह दोनों लीड रोल में थे। यहां तक कि सुशांत ने अंकिता को नेशनल टेलीविजन पर ही प्रपोज किया था। कई साल डेट करने के बाद यह दोनों साल 2013 में एक दूसरे से अलग हो गए थे।
अंकिता का इंस्टाग्राम पोस्ट
कौन हैं विक्की जैन?
बता दें कि विक्की, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर बेस्ड एक बिजनेसमैन हैं। विक्की, अंकिता और सुशांत के कॉमन फ्रेंड हैं। अंकिता, विक्की की बहन के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। किता की बर्थडे बैश में विक्की जैन शामिल थे. दोनों कई वैकेशन पर भी जा चुके हैं। कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में अंकिता ने माना था कि वह प्यार में हैं। विक्की के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, वह बहुत अच्छे इंसान हैं।