
सुशांत भरते थे अंकिता के घर की किश्तें? ED के आरोपों पर अभिनेत्री ने दिखाए सबूत
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में हर दिन नई बातें लोगों को हैरान कर रही हैं। जहां एक ओर सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर अभिनेता के परिवार ने पैसों के गबन का आरोप लगाया है। वहीं शुक्रवार को ED के एक खुलासे ने सभी कौ चौंका दिया।
ED ने बताया कि सुशांत अब भी अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के घर की किश्ते भरते थे। हालांकि, अब इस पर अंकिता ने सबूतों के साथ जवाब दे दिया है।
आरोप
अंकिता खुद कर रही है अपने घर की किश्त का भुगतान
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रही ED ने कहा था कि अंकिता इस समय मुंबई के मलाड स्थित जिस घर में रह रही हैं उसे सुशांत ने 4.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह उनके नाम है और वही इस घर की किश्ते भी दे रहे थे।
अंकिता ने अब अपनी बैंक स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसमें उन्होंने कई जगहों पर हाइलाइट करके दिखाया है कि घर की EMI का भुगतान वह खुद कर रही हैं।
सबूत
अंकिता ने शेयर की 16 पन्नों की बैंक स्टेटमेंट
अंकिता ने अपनी बैंक स्टेटमेंट के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा, 'यहां मैं सभी अफवाहों को विराम लगाती हूं। मैं इससे ज्यादा पारदर्शी नहीं हो सकती। मैं अपने फ्लैट के रजिस्ट्रेशन और 1 जनवरी, 2019 से 1 मार्च, 2020 तक की बैंक स्टेटमेंट दिखा रही हूं। हर महीने मेरे बैंक अकाउंट से EMI के पैसे कटे हैं। मेरे पास कहने के लिए और कुछ नहीं है।'
अंकिता ने यहां 16 पन्नों की स्टेटमेंट शेयर की है।
ट्विटर पोस्ट
देखिए अंकिता लोखंडे का पोस्ट
Here i cease all the https://t.co/Hijb7p0Gy6 transparent as I could https://t.co/YUZm1qmB3L Flat's Registration as well as my Bank Statement's(01/01/19 to 01/03/20)highlighting the emi's being deducted from my account on monthly basis.There is nothing more I have to say🙏 pic.twitter.com/qpGQsIaOGw
— Ankita lokhande (@anky1912) August 14, 2020
नेम-प्लेट
आज तक अंकिता ने अपने घर की नेम-प्लेट से नहीं हटाया सुशांत का नाम
गौरतलब है कि अंकिता और सुशांत की मुलाकात टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर हुई थी। दोनों की शादी की खबरें भी मीडिया में आने लगी थी, लेकिन एक दिन अचानक खबर आई कि दोनों अलग हो गए हैं।
सुशांत और अंकिता छह सालों तक रिश्ते में रहे। इसी फ्लैट में दोनों साथ रहते थे।
कहा जाता है कि सुशांत से अलग होने के बाद आज भी अंकिता ने अपने घर की नेम-प्लेट से सुशांत का नाम नहीं हटाया।
पूछताछ
रिया और उनके परिवार से ED कर चुका है लंबी पूछताछ
25 जुलाई को सुशांत के पिता ने पटना में रिया और उनके परिवार के खिलाफ FIR दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया कि रिया ने उनके बेटे के पैसे लूटे और उसे आत्महत्या के लिए उकसाया।
उन्होंने शिकायत में कहा कि सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये ऐसे खातों में ट्रांसफर हुए जिनसे उनका कोई लेना-देना नहीं था।
हालांकि, ED ने इस मामले में रिया के बारे में कहा कि 15 करोड़ रुपये से उनका कोई संबंध नहीं है।
जांच
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही है जांच
बीते शुक्रवार को ED ने सुशांत के पूर्व अकाउंट रजत मेवाती, बॉडीगार्ड पंकज दूबे और कुक दीपेश सावंत से 10 घंटे पूछताछ की। जबकि इससे पहले रिया चक्रवर्ती से लगातार दो दिन 18 घंटे तक पूछताछ हो चुकी है। रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती से तीन बार पूछताछ हुई।
इसके अलावा रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, सुशांत पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी, दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, अकाउंटेंट रितेश शाह और सुशांत की बहन मीतू सिंह से लंबी पूछताछ हो चुकी है।