'बिग बॉस 17': अंकिता लोखंडे बोलीं- मुझे सुशांत सिंह राजपूत पर बहुत गर्व महसूस होता है
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' अपने फिनाले के बेहद करीब है। हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस के घर में कुछ पत्रकारों ने शिरकत की और प्रतियोगियों से कई तीखे सवाल पूछे। इस दौरान एक पत्रकार ने अंकिता लोखंडे से पूछा कि क्या वह बार बार सुशांत सिंह राजपूत का नाम लेकर उनके प्रशंसकों का वोट हासिल करना चाहती हैं? अंकिता ने पति विक्की जैन के सामने समझदारी से इस सवाल का जवाब दिया।
सुशांत ने बहुत अच्छे काम किए हैं- अंकिता
अंकिता ने कहा, "मैंने हमेशा सुशांत के बारे में अच्छी बातें की हैं। मुझे लगता है कि अगर मैं इस मंच के माध्यम से उसके बारे में कुछ अच्छी बातें बता सकती हूं, तो क्यों नहीं? सुशांत ने बहुत अच्छे काम किए हैं। मैं उसके उन्हीं कामों के बारे में बात करती हूं।" उन्होंने कहा, "मुझे सुशांत के बारे में बात करने में बहुत गर्व महसूस होता है। जितना मैं सुशांत को मैं जानती हूं शायद कोई नहीं जानता होगा।"