अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच हुआ टकराव, अभिनेत्री बोलीं- मैं तुम्हें आजाद करती हूं
क्या है खबर?
छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे को इन दिनों अपने पति और व्यवसायी विक्की जैन के साथ 'बिग बॉस 17' में देखा जा रहा है।
जब दोनों ने घर में प्रवेश किया था तो दर्शकों को इनका रोमांस देखने की उम्मीद थी, लेकिन दोनों हमेशा अपने झगड़े के लिए चर्चा में रहते हैं।
अंकिता और विक्की की तीखी बहस तलाक तक पहुंच चुकी है।
अब शो के हालिया एपिसोड में एक बार फिर अंकिता और विक्की के टकराव हुआ।
बयान
अंकिता हुईं भावुक
विक्की ने अंकिता से कहा, "अगर तुझे मुझसे इतनी समस्याएं हैं और शादी में घुटन महसूस करती हो तो तुम्हें मुझसे ब्रेक ले लेना चाहिए। ब्रेक लेने से ठीक हो जाएगा क्या?"
इसके बाद अंकिता भावुक होकर कहती हैं, "अगर तू मेरे साथ इतना परेशान है तो मैं तुझे आजाद करती हूं।"
बाद में, ईशा से बातचीत के दौरान अंकिता कहती हैं, "मुझे विक्की के साथ कोई भविष्य नहीं दिख रहा। मैं विक्की के लिए ठीक लड़की नहीं हूं। "
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो वीडियो
#AnkitaLokhande is behaving like a PSYCHO . Ek minute me rona dhona se paagalo ki tarah act karna. She needs psychiatrist.
— RanaJi🏹 (@RanaTells) January 16, 2024
Or she is doing this intentionally?#BiggBoss17 #BB17 #AnkuHolics #VickyBhaiya #VickyJain𓃵 pic.twitter.com/j1Aj5rjVuw
विक्की-अंकिता
अक्सर झगड़ते रहते हैं विक्की और अंकिता
अंकिता और विक्की को शुरुआत से 'बिग बॉस 17' में झगड़ते हुए देखा जा रहा है।
आलम यह है कि दोनों को तीखी बहस हाथापाई के बाद तलाक तक पहुंच चुकी है। एक टास्क के दौरान अंकिता ने विक्की से तलाक की मांग की थी।
बता दें, अंकिता और विक्की ने साल 2021 में 14 दिसंबर को अपने परिवार की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे।
इससे पहले अंकिता ने दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को डेट किया था।