LOADING...
पति विक्की जैन की हरकतों से परेशान हुईं अंकिता लोखंडे, बोलीं- मेरा सब खत्म हो गया 
विक्की जैन की हरकतों से परेशान हुईं अंकिता लोखंडे (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@lokhandeankita)

पति विक्की जैन की हरकतों से परेशान हुईं अंकिता लोखंडे, बोलीं- मेरा सब खत्म हो गया 

Jan 08, 2024
01:09 pm

क्या है खबर?

अंकिता लोखंडे को इन दिनों विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में देखा जा रहा है। इस घर में अभिनेत्री ने अपने पति-बिजनेसमैन विक्की जैन के साथ प्रवेश किया था, लेकिन शुरुआत से दोनों को झगड़ते हुए देखा जा रहा है। शो के हालिया एपिसोड में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। दरअसल, 'बिग बॉस 17' में विक्की और मन्नारा चोपड़ा के बीच काफी नजदीकियां बढ़ रही हैं, जिससे अंकिता काफी परेशान हैं।

प्रोमो

विक्की और मन्नारा के बीच नजदीकियां

मन्नारा संग बढ़ती नजदीकियों को देख अंकिता ने गुस्से में विक्की से कहा, "अचानक मन्नारा तुम्हारे जीवन में आईं, तुम उसे बहुत पसंद करते है और तुम्हें उससे बात करने में भी मजा आता है। जारी रखिए इन सब चीजों को। बड़ी दोस्त बन रही है ना तेरी, निभा अपनी दोस्ती। मैं अगर सोच समझ कर शादी का निर्णय लेती तो शायद ये नहीं होता।" इसके बाद अंकिता ने रो-रोकर कहा, "मेरा सब कुछ बर्बाद हो गया।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए प्रोमो वीडियो