सुशांत को श्रद्धांजलि देने के लिए 'पवित्र रिश्ता' के दूसरे सीजन पर हो रहा काम!
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीने से ज्यादा समय बीत गया है। अब भी कई लोगों के लिए यह को स्वीकारना बहुत मुश्किल है कि सुशांत हमारे बीच नहीं रहे। फैंस उनकी तस्वीरों और वीडियोज के जरिए उनकी यादों को समेटने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, लगातार उन्हें श्रद्धांजलि भी दी जा रही है। ऐसे में अब खबर आई है कि सुशांत के सबसे लोकप्रिय शो 'पवित्र रिश्ता' के दूसरे सीजन पर चर्चा चल रही है।
अंकिता लोखंडे ने रखा एकता कपूर के सामने प्रस्ताव
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, अंकिता लोखंडे ने हाल ही में सुशांत की याद में एकता कपूर को 'पवित्र रिश्ता' का दूसरा सीजन बनाने के लिए अप्रोच किया है। दूसरी ओर, एकता को भी अंकिता का यह प्रस्ताव काफी पसंद आया है। अंकिता और एकता का मानना है सुशांत को श्रद्धांजलि देने के लिए इससे अच्छा तरीका और कोई नहीं हो सकता। अब वह जल्द ही इस पर काम शुरु करेंगी।
जल्द ही कास्टिंग और कहानी पर काम करेंगी एकता
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकता इस सीरियल के राइटर्स के साथ बैठकर इसकी स्टोरी पर काम करेंगी और देखेंगी की कहानी को कैसे आगे बढ़ाना है। इसके अलावा उन्होंने जल्द ही इस दूसरे सीजन की कास्टिंग करने के बारे में सोचा है।
'पवित्र रिश्ता' ने ही दिलाई थी सुशांत को पहचान
गौरतलब है कि 'पवित्र रिश्ता' से ही सुशांत और अंकिता को घर-घर में पहचान हासिल हुई थी। इस शो में उनके अभिनय को इतना पसंद किया गया कि उन्हें यहीं से फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे। यह सीरियल 2009-2014 तक चला। इसमें कुल 1,424 एपिसोड्स दर्शकों के सामने पेश किए गए थे। इसी शो में अंकिता और सुशांत एक दूसरे के करीब आए थे। इन दोनों का रिश्ता छह साल तक चला।
ZEE5 ने भी दी सुशांत को श्रद्धांजलि
बता दें कि हाल ही में ZEE5 ने सुशांत को श्रद्धांजलि देते हुए उनका यह सुपरहिट टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' शुरु किया है। सुशांत को याद करते हुए ZEE5 ने अपने एक ट्वीट में लिखा था, 'वह एक कलाकार था जिसने अपने हर किरदार में जान डाल दी। #RememberingSushantSinghRajput आसमान का सबसे चमकीला सितारा।' इसके अलावा सुशांत को फिल्म 'दिल बेचारा' में देखा जाने वाला है। यह फिल्म 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए सुशांत
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वह अभी सिर्फ 34 साल के थे। उनका इस तरह दुनिया से चले जाना हर किसी के लिए एक गहरा सदमा है। सुशांत के फैंस लगातार इस मामले पर CBI जांच की मांग कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार वह पिछले छह महीनों से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे।