अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने तलाक की खबरों का किया खंडन, बोले- हमेशा रहेंगे साथ
क्या है खबर?
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।
दोनों ने सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में भाग लिया था, जिसके बाद से ही उनकी शादी चर्चा में रही है।
नेशनल टेलीविजन पर उनके प्यार से ज्यादा झगड़े, मनमुटाव, परिवार में आई खटास और तलाक की बात तक सब कुछ देखने को मिला।
हालांकि, दोनों हंसी-खुशी साथ हैं और अब उन्होंने वैलेंटाइन डे पर अपने रिश्ते के बारे में बात की।
बयान
क्या कहना है अंकिता और विक्का का?
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में अंकिता और विक्की से उनके 'बिग बॉस' हुए लड़ाई-झगड़ों के बारे में पूछा गया तो अभिनेत्री का कहना था कि हर परफेक्ट कपल की लड़ाई होती है।
हालांकि, विक्की इससे सहमत नहीं थे और बोले, "शो पर आपके व्यक्तित्व का नया पहलू सामने आता है, जो शायद असल जिंदगी में नहीं होता। वहां आप अपने परिवार के साथ समय नहीं बिता पाते, वो जिंदगी बहुत अलग है। ये असली शादी है, शो वाली नहीं।"
सलाह
लोगों से कही चिंता न करने की बात
अंकिता कहती हैं कि शो से बाहर आने के बाद वह खुद को विक्की से लड़ते हुए नहीं देखना चाहती थीं तो विक्की का कहना है कि शो में दोनों प्रतियोगी थे और उनका चीजों को देखने का नजरिया अलग था। वे बाहरी दुनिया से नहीं जुड़े थे इसलिए उस बारे में सोचा नहीं।
विक्की कहते हैं कि लोगों को उनकी शादी की चिंता करने की जरूरत नहीं है और वे भी अच्छी चीजों को ही याद रखना चाहते हैं।
इगड़े
"प्यार के लिए ही हो रही थी लड़ाई"
जब उनकी तलाक को लेकर हुई चर्चा के बारे में पूछा गया तो विक्की ने कहा, "शुरू से ही हमारे बारे में मिले-जुले विचार रहे हैं। कभी-कभी लोग हमें पसंद करते हैं तो कभी नहीं करते। प्यार के बारे में अच्छी बात यह है कि जब आप प्यार में होते हैं तो चीजें ठीक हो जाती हैं और लोगों को दिखता है।"
अंकिता कहती हैं कि वे प्यार के लिए ही लड़ रहे थे, लेकिन लोगों को वो नहीं दिखा।
विस्तार
"टीवी पर लड़ाई होने से बनी बातें"
विक्की कहते हैं, "हमारे रिश्ते के बारे में बहुत-सी बातें कही गईं, हमें बुरा लगता है और दुख होता है, लेकिन यह सच नहीं है। हम साथ में खुश हैं।"
अंकिता ने कहा, "हमारा प्यार और रिश्ता है और रहेगा। अब मैं समझ गई हूं कि शब्द कितने मायने रखते हैं। इनका इस्तेमाल सोच-समझकर करना चाहिए।"
दोनों का कहना है कि वे मस्ती करते हैं तो लड़ते भी हैं। उनकी लड़ाई टीवी पर आई गई इसलिए बातें बनीं।
जानकारी
2021 में की थी शादी
अंकिता और विक्की अपने दोस्तों की वजह से मिले थे। पहले उनकी दोस्त हुई और फिर प्यार हो गया। इसके बाद दिसंबर, 2021 में उन्होंने शादी कर ली। मालूम हो कि विक्की से पहले अंकिता, सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिश्ते में थीं।