'एनिमल': 'पैड' वाले विवादित सीन पर डायलॉग राइटर ने कही ये बात
इन दिनों रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' खूब चर्चा में है। जहां भारतीय बॉक्स ऑफिस पर यह 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है, वहीं दुनियाभर में इसकी कमाई 1,000 करोड़ रुपये की ओर है। कुछ दिनों पहले इस फिल्म के एक सैनिटरी पैड वाले सीन पर बवाल हुआ था। इस चक्कर में निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा को खूब ट्रोल किया गया था। अब फिल्म के डायलॉग राइटर सौरभ गुप्ता ने इस पर चुप्पी तोड़ दी है।
यूं दिया विवादित सीन पर स्पष्टीकरण
फिल्म के पैड वाले सीन पर सौरभ ने दैनिक भास्कर को बताया, "जहां तक इस डायलॉग की बात है तो यह पति और पत्नी के बीच की बातचीत है। मुझे लगता है कि पति-पत्नी के बीच एक निजता होती है। उनकी कुछ निजी बातें होती हैं। इसी को ध्यान में रखकर यह डायलॉग लिखा गया है।" उन्होंने कहा, "खैर, सराहना और आलोचना दो सगी बहनें हैं। जहां सराहना होगी, वहां आलोचना जरूर होगी। हमें इसका भी सम्मान करना चाहिए।"
इस सीन पर हुआ था विवाद
फिल्म के एक सीन में रणबीर अपनी पत्नी बनीं रश्मिका मंदाना पर चिल्लाते हैं कि कैसे वह हर महीने अपने पीरियड्स (मासिक धर्म) के बारे में शिकायत करती है और उसका रोना रोती है, जबकि वह सर्जरी के बाद साथ में यूरिन बैग लेकर घूमते हैं और दिनभर में 50 डाइपर बदलते हैं। रणबीर बोलते हैं, "महीने में 4 बार पैड चेंज करने के लिए इतना नाटक करती है तू, मैं रोज 50 बार डाइपर बदलता हूं।"
संदीप की हिंदी से रणबीर भी हैरान थे
लेखक ने निर्देशक के बारे भी बात की। वह बोले, "संदीप को हिंदी फिल्मों की बहुत अच्छी समझ है। उन्होंने बहुत सारी हिंदी फिल्में देखी हुई हैं। संदीप से आप पुरानी से पुरानी हिंदी फिल्मों के बारे में पूछ लें, उन्हें सारी जानकारी है। एक दिन उन्होंने रणबीर को उनके पिता ऋषि कपूर जी की एक फिल्म के बारे में बताया, जिसकी जानकारी रणबीर को भी नहीं थी। संदीप की हिंदी फिल्मों को लेकर जानकारी देख रणबीर भी हैरान थे।"
रश्मिका की ट्रोलिंग पर जताई हैरानी और अनिल की खोल दी पोल
रश्मिका को लेकर सौरभ ने कहा, "मुझे समझ नहीं आया कि उन्हें क्यों ट्रोल किया गया। उन्होंने डायलॉग इतनी बारीकी से बोले कि उसकी जितनी तारीफ की जाए, कम है।" उन्होंने कहा, "अनिल कपूर जैसे बड़े कलाकार को मनाना आसान नहीं था। वह खुद से लाइनें बोलने लगते हैं। उनके सामने डायलॉग राइटर भी चकरा जाते हैं कि क्या किया जाए। वह कई बार कहते थे कि क्या बकवास लाइन लिख दी है। फिर मुझे उन्हें समझाना पड़ता था।"
1 दिसंबर को रिलीज हुई थी 'एनिमल'
'एनिमल' में अनिल ने रणबीर के पिता की भूमिका निभाई है। बॉबी देओल इसमें विलेन बने हैं वहीं तृप्ति डिमरी उर्फ जोया भी इस फिल्म से काफी चर्चा में आ गई हैं। 'एनिमल' 1ं दिसंबर को 'सैम बहादुर' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।