
बॉक्स ऑफिस: 'एनिमल' ने कमाए 100 करोड़ रुपये, 'सैम बहादुर' ने डटकर किया सामना
क्या है खबर?
बीते 1 दिसंबर को 2 बड़ी फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में आईं। जहां रणबीर कपूर फिल्म 'एनिमल' लेकर दर्शकों के बीच हाजिर हुए, वहीं अभिनेता विक्की कौशल ने फिल्म 'सैम बहादुर' के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक दी।
भले ही 'एनिमल' की वजह से 'सैम बहादुर' की कमाई खासी प्रभावित हुई है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' के तूफान का डटकर सामना कर रही है। दूसरे दिन विक्की की फिल्म ने बड़ी छलांग लगाई है।
एनिमल
2 दिन में लगभग 130 करोड़ रुपये कमा चुकी 'एनिमल'
फिल्म 'कबीर सिंह' का निर्देशन कर चुके संदीप रेड्डी वांगा ने 'एनिमल' का निर्देशन किया है, जिसने उम्मीद से कहीं बढ़िया प्रदर्शन किया है।
सैकनिल्क के मुताबिक, पहले दिन 63 करोड़ रुपये तो दूसरे दिन इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 66 करोड़ रुपये बटोरे हैं।
महज 2 दिन में 'एनिमल' ने 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर 129 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है, वहीं दुनियाभर में फिल्म की कमाई 200 करोड़ रुपये पार कर गई है।
100 करोड़ी
सबसे तेज 100 करोड़ रुपये कमाने वाली भारतीय फिल्मों में शामिल
'एनिमल' भी अब सबसे तेज 100 करोड़ कमाने वाली भारतीय फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है। इस फेहरिस्त में पहले शाहरुख खान की 'पठान', 'जवान', सलमान खान की 'टाइगर 3, 'KGF चैप्टर 2' और 'गदर 2' जैसी फिल्में शामिल थीं।
रणबीर की 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर उस तरह की कमाई कर रही है, जैसी इस साल शाहरुख की फिल्मों ने की है।
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 'एनिमल' आने वाले दिनों में कौन-से बड़े रिकॉर्ड बनाती है।
सैम बहादुर
'सैम बहादुर' की कमाई में बढ़िया इजाफा
मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी 'सैम बहादुर' ने पहले दिन 6.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी और दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़िया इजाफा देखने को मिला।
रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने 9.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई 15.50 करोड़ रुपये हो गई है।
फिल्म में एक दिलेर युद्ध नायक सैम मानेकशॉ की कहानी दिखाई गई है, जिसमें फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी हैं।
टाइगर 3
'टाइगर 3' ने की इतनी कमाई
सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी अभिनीत 'टाइगर 3' दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी, जिसने बहुत जल्द 100 करोड़ क्या 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। दुनियाभर में कमाई के मामले में यह आंकड़ा अब 400 करोड़ रुपये को पार कर गया है।
सैकनिल्क के मुताबिक, 'टाइगर 3' ने 21वें दिन 1.25 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद भारत में इसकी कमाई 280.24 करोड़ रुपये हो गई है।