Page Loader
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में जोया बन छाईं तृप्ति डिमरी, कितनी फीस की थी चार्ज? 
'एनिमल' के लिए तृप्ति डिमरी ने कितनी फीस की चार्ज? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@tripti_dimri)

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में जोया बन छाईं तृप्ति डिमरी, कितनी फीस की थी चार्ज? 

Dec 14, 2023
12:33 pm

क्या है खबर?

'लैला मजनूं', 'बुलबुल' और 'कला' जैसी फिल्मों में जमकर तारीख बटोर चुकीं अभिनेत्री तृप्ति डिमरी इस समय बॉलीवुड की असीम ऊंचाइयों को छू रही हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। तृप्ति ने 'एनिमल' में जोया नाम की लड़की का किरदार निभाया है। फिल्म में रणबीर कपूर और तृप्ति के बोल्ड दृश्य की हर तरह चर्चा हो रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि तृप्ति ने कितनी फीस वसूली थी?

रिपोर्ट

पहले साला अली खान बनने वाली थीं 'जोया'

'एनिमल' में तृप्ति की अदाकारी की खूब प्रशंसा हो रही है। लाइफस्टाइल एशिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तृप्ति ने 'एनिमल' में जोया का किरदार निभाने के लिए निर्माताओं से 40 लाख रुपये लिए हैं। बता दें, तृप्ति से पहले 'एनिमल' में इस किरदार के लिए सारा अली खान ने भी ऑडिशन दिया था। हालांकि, टीम सारा के ऑडिशन से बहुत ज्यादा उत्साहित नहीं थी। उन्हें लगा कि बोल्ड किरदार के लिए सारा को कास्ट करना सही नहीं रहेगा।

एनिमल

'एनिमल' की अब तक की कमाई जान लीजिए

'एनिमल' में रणबीर की जोड़ी साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जा रहा है। इसमें बॉबी देओल और अनिल कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' की कमाई 500 करोड़ रुपये की ओर हैं तो वहीं दुनियाभर में यह फिल्म 757.73 करोड़ रुपये कमा चुकी है। 'एनिमल' की सफलता के बाद संदीप ने फिल्म की दूसरी किस्त 'एनिमल पार्क' पर काम करना शुरू कर दिया है।