रणबीर कपूर ने 'एनिमल' के लिए 70 करोड़ रुपये, जानिए बाकी कलाकारों की फीस
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का प्री-टीजर बीते दिन जारी हो गया है, जिसमें अभिनेता का एक्शन अवतार देखने को मिला। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिसका दर्शकों को भी इंतजार है। फिल्म की कहानी और किरदारों के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि रणबीर इसके सबसे महंगे सितारे हैं। आइए जानते हैं कलाकारों की फीस के बारे में।
रणबीर कपूर
'एनिमल' में रणबीर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और उनका पहला लुक सामने आने के बाद से ही दर्शक इसे लेकर उत्सुक हो गए थे। इस फिल्म में अभिनेता का एक अलग अवतार देखने को मिल रहा है। प्री-टीजर में वह सफेद कर्ता और लुंगी पहने जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर इस फिल्म के सबसे महंगे सितारे हैं और वह करीब 70 करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं।
रश्मिका मंदाना
रणबीर के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना की जोड़ी बनी है। दोनों पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म में रश्मिका की क्या भूमिका होगी इसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन उन्हें रणबीर के साथ देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेत्री 'एनिमल' के लिए करीब 4 करोड़ रुपये फीस ले रही हैं। बता दें कि इसके बाद वह 'पुष्पा 2' में नजर आएंगी।
बॉबी देओल
प्रकाश झा के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'आश्रम' में बाबा का किरदार निभा लोगों का दिल जीतने वाली बॉबी देओल भी 'एनिमल' में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म के लिए वह भी रश्मिका की तरह 4 करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं। अभिनेता अपने पिता धर्मेंद्र और भाई सनी देओल के साथ 'अपने 2' में इस साल नजर आ सकते हैं। फिल्म पिछले कई साल से स्क्रिप्ट के चलते नहीं बन पाई थी।
अनिल कपूर
अनिल कपूर भी 'एनिमल' का हिस्सा हैं और वह फिल्म में रणबीर के पिता का किरदार निभाएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो अनिल ने फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपये फीस ही ली है। इसके अलावा अभिनेता अपनी वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' के दूसरे सीजन को लेकर भी चर्चा में हैं, जिसका हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है। 30 जून से डिज्नी+ हॉटस्टार पर आने वाली इस सीरीज में वह आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आएंगे।
राघव बिनानी
राघव बिनानी फिल्म में विनोद का किरदार निभा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने इसके लिए 50 लाख रुपये फीस ली है। राघव इससे पहले अजय देवगन की 'रनवे-34' में नजर आ चुके हैं। हालांकि, सभी सितारों की फीस की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
संदीप के निर्देशन में बनी 'एनिमल' 'कबीर सिंह' के बाद उनकी दूसरी हिंदी फिल्म है। यह एक क्राइम थ्रिलर है, जिसका निर्माण कृष्ण कुमार और भूषण कुमार की टी-सीरीज, प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स और मुराद खेतानी की सिने 1 स्टूडियो के तहत हो रहा है। यह फिल्म हिंदी सहित कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज होगी। कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी अंडरवर्ल्ड की पृष्ठभूमि पर आधारित हो सकती है।