'एनिमल': निर्माताओं ने दर्शकों को दिया खास तोहफा, अब मात्र 100 रुपये में देख सकेंगे फिल्म
क्या है खबर?
रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर जैसे सितारों से सजी फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करने में सफल रही है।
'डंकी' और 'सालार' जैसी बड़ी फिल्मों के बाद भी 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। हालांकि, वक्त के साथ अब इसकी रफ्तार सुस्त पड़ चुकी है।
अब इस बीच निर्माताओं ने दर्शकों को एक खास तोहफा दिया है, जिसके तहत अब 'एनिमल' का टिकट केवल 100 रुपये में प्राप्त किया जा सकता है।
एनिमल
महज 100 रुपये में मिलेगी 'एनिमल' की टिकट
'एनिमल द फिल्म' ने अपने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस खबर की जानकारी साझा करते हुए लिखा, 'अपनी पसंदीदा ब्लॉकबस्टर देखें, अब मात्र 100 रुपये में।'
'एनिमल' में तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसका निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है।
फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 550.85 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
हाल ही में निर्माताओं ने 'एनिमल' की सफलता का जश्न मनाया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Watch your favourite blockbuster, now just at Rs. 100🔥
— Animal The Film (@AnimalTheFilm) January 8, 2024
Book your tickets 🎟️- https://t.co/kAvgndK34I#Animal #AnimalInCinemasNow #AnimalHuntBegins #BloodyBlockbusterAnimal #AnimalTheFilm @AnimalTheFilm @AnilKapoor #RanbirKapoor @iamRashmika @thedeol @tripti_dimri23… pic.twitter.com/o35AXTkOsv