बॉक्स ऑफिस: 500 करोड़ रुपये से महज इतने कदम दूर 'एनिमल', जानिए 'सैम बहादुर' की कमाई
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' की चर्चा खूब हो रही है और हो भी क्यों न, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई जो कर रही है। यह फिल्म रिलीज होते ही इतना धमाल मचाएगी, खुद रणबीर ने नहीं सोचा था। यही वजह है कि फिल्म की पूरी टीम इसे मिली अपार सफलता से हैरान है। बहरहाल फिल्म के 16वें दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े सामने आ गए हैं। आइए इसी के साथ-साथ 'सैम बहादुर' का हाल भी जान लेते हैं।
बढ़ी फिल्म की रफ्तार
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'एनिमल' ने रिलीज के 16वें दिन यानी तीसरे शनिवार को 13 करोड़ रुपये कमाए। वीकेंड में इसकी कमाई में तेज उछाल आया, जबकि शुक्रवार की कमाई की बात करें तो इसने महज 8.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म भारत में 498 करोड़ रुपये बटोर चुकी है और अब जल्द ही 500 करोड़ी बनने वाली है, वहीं दुनियाभर में यह फिल्म 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में कदम रखने को तैयार है।
कैसी है 'एनिमल'?
'एनिमल' में मार-काट बहुत है। दनादन चलतीं गोलियों के बीच फिल्म में रणबीर का रूप चौंकाता है। बदले पर आधारित इस फिल्म की कहानी में हिंसा, खून-खराबा और जोरदार एक्शन है। यह दिल्ली में बसे स्टील व्यवसायी बलबीर सिंह (अनिल कपूर) और उसके बेटे रणविजय (रणबीर) के जटिल रिश्ते पर आधारित एक हिंसा प्रधान फिल्म है। इसमें रणबीर के साथ-साथ बॉबी देओल के काम की भी बड़ी तारीफ हुई है। 'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
'सैम बहादुर' का भी चला वीकेंड पर जादू
न सिर्फ 'एनिमल', बल्कि वीकेंड पर विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' का जादू भी खूब देखने को मिला। तीसरे शुक्रवार को सिर्फ 2.25 करोड़ से संतोष करने वाली 'सैम बहादुर' की 16वें दिन यानी तीसरे शनिवार को दोगुनी कमाई हुई। फिल्म ने 4.50 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की। अब 'सैम बहादुर' की कुल कमाई 71 करोड़ रुपये हो गई है। हालांकि, अभी इसे 100 करोड़ क्लब में शामिल होने में थोड़ी और मशक्कत करनी पड़ेगी।
सैम मानेकशॉ की कहानी कहती है फिल्म
फिल्म भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के पैदा होने से लेकर 1971 की जंग तक की कहानी दिखाती है, जैसे कैसे उनका नाम सायरस से सैम पड़ा? विभाजन के दौरान वह क्या कर रहे थे? कश्मीर को भारत का हिस्सा बनाने में उन्होंने क्या भूमिका निभाई? इसमें विक्की ने कमाल का अभिनय किया है। सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख और मोहम्मद जीशान अय्यूब की भी तारीफ हुई है। यह फिल्म 'एनिमल' के साथ ही पर्दे पर आई थी।