तृप्ति डिमरी का बिजनेसमैन सैम मर्चेंट के साथ जुड़ रहा नाम, जानिए उनके बारे में
तृप्ति डिमरी इन दिनों सातवें आसमान पर हैं और हो भी क्यों ना, उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म में तृप्ति ने जोया नाम की लड़की का किरदार निभाया है। इसमें रणबीर कपूर और तृप्ति के बोल्ड दृश्य की भी खूब चर्चा हो रही है। इसी बीच तृप्ति अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, अभिनेत्री का नाम बिजनेसमैन सैम मर्चेंट के साथ जुड़ रहा है।
सैम के साथ वायरल हो रहीं तृप्ति की तस्वीरें
तृप्ति की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह मॉडल से बिजनेसमैन बने सैम मर्चेंट के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीरें सामने आने के बाद अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि तृप्ति और सैम एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों ने अभी अपने रिश्ते पर चुप्पी साध रखी है। बता दें, इससे पहले तृप्ति का नाम अनुष्का शर्मा के भाई और निर्माता कर्णेश शर्मा के साथ जुड़ चुका है।
यहां देखिए तस्वीरें
कौन हैं सैम मर्चेंट?
सैम के इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक, वह 'वाटर्स बीच लाउंज एंड ग्रिल' के फाउंडर हैं, जो गोवा में स्थित है। सैम पहले एक मॉडल थे और 2002 में ग्लैडरैग्स मैनहंट कॉन्टेस्ट के विजेता भी रहे। सैम के इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स हैं।