दिलीप कुमार से किया वादा तोड़कर अनिल शर्मा ने बनाई थी 'गदर', मांगी थी माफी
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर' बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में से एक है। फिल्म के मुख्य पात्र तारा सिंह और सकीना ने लोगों के दिलों में अलग जगह हासिल की थी। इन दिनों फिल्म सुर्खियों में है। शुक्रवार को 'गदर 2' रिलीज होने जा रही है और प्रशंसकों में इसकी अच्छी-खासी दीवानगी दिखाई दे रही है। क्या आपको पता है अनिल शर्मा ने इस फिल्म को बनाने के लिए दिलीप कुमार की एक फिल्म छोड़ी दी थी।
दिलीप कुमार के साथ फिल्म बना रहे थे अनिल
दरअसल, फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा उन दिनों एक पीरियड ड्रामा फिल्म बनाने के लिए उत्साहित थे। इसके लिए उन्होंने कश्मीरी पंडितों के साथ हुई हिंसा और उनके पलायन का विषय चुना था। इस प्रोजेक्ट का नाम था 'कश्मीर'। 'कश्मीर' के लिए उन्होंने दिलीप कुमार और धर्मेंद्र से बात भी कर ली थी। दिलीप कुमार उनकी फिल्म को करने के लिए राजी भी हो गए थे। वह अपने दृश्यों की तैयारी भी शुरू कर चुके थे।
'कश्मीर' के लिए लिखी गई थी कहानी
फिल्म में इंटरवल के बाद अनिल एक कश्मीरी लड़के और सीमा पार की लड़की की प्रेम कहानी रखना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने अपने स्क्रिप्ट राइटर शक्तिमान तलवार से कहा। शक्तिमान ने फिल्म के दूसरे भाग के लिए एक प्रेम कहानी तैयार की। अनिल को यह कहानी इतनी पसंद आई कि वह इसको लेकर एक अलग ही फिल्म बनाने के लिए उतावले हो गए। उनकी इस प्रतिक्रिया पर शक्तिमान भी हैरान रह गए।
दिलीप कुमार से मांगी माफी
शक्तिमान ने उनसे कहा कि कलाकारों से बात हो चुकी है। अनिल इस प्रेम कहानी पर फिल्म बनाने के लिए इतने बेचैन थे कि उन्होंने कहा कि वह उन सबसे माफी मांग लेंगे। इसके बाद उन्होंने खुद दिलीप साहब से माफी मांगी थी और उनसे कहा था कि उनका दिल एक अन्य फिल्म पर आ गया है। अनिल ने एक इंटरव्यू में कहा कि इसका उन्हें पछतावा है कि वह कभी दिलीप साहब के साथ काम नहीं कर पाए।
तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी है 'गदर'
'गदर' 2001 में रिलीज हुई थी। फिल्म भारत-पाकिस्तान विभाजन की पृष्ठभूमि पर बनी एक शानदार प्रेमकहानी है। फिल्म में तारा सिंह अपनी पत्नी को छुड़ाने के लिए अपने बेटे के साथ अवैध रूप से पाकिस्तान जाता है और दुश्मनों से जूझते हुए अपने परिवार को सकुशल भारत वापस ले आता है। फिल्म में अमरीश पुरी विलेन बने थे। अशरफ अली का उनका दमदार किरदार आज भी लोगों के जहन में ताजा है। 'गदर' को आप ZEE5 पर देख सकते हैं।