अनिल कपूर ने दी बेटी सोनम कपूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं, साझा कीं अनदेखी तस्वीरें
क्या है खबर?
अनिल कपूर की बेटी और अभिनेत्री सोनम कपूर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने फिल्म 'सांवरिया' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
आज (9 जून) सोनम अपने परिवार के साथ लंदन में अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं।
इस खास मौके पर अनिल ने अपनी बेटी को बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने सोनम की कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ अनिल ने एक खूबसूरत नोट भी लिखा है।
पास
मुझे तुम्हारी याद आ रही है- अनिल
अनिल ने लिखा, 'मेरे दिल का एक बड़ा टुकड़ा लंदन में है और मैं आज उसे थोड़ा ज्यादा याद कर रहा हूं। आपका प्यार, उदारता और उपस्थिति हमारे दिलों को भर देती है और हमारा घर इसके बिना सूना-सूना लगता है। आनंद अहुजा और मेरा पसंदीदा छोटा बेटा वायु आपकी याद आ रही है।'
गौरतलब है कि सोनम काफी समय से अपनी मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'ब्लाइंड' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म सीधा OTT पर रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
A big piece of my heart is in London and I'm missing her a little extra today…@sonamakapoor , your love, generosity and sheer presence fills our hearts, and our home feels empty without it. Miss you, @anandahuja and my favorite little man Vaayu so much! pic.twitter.com/YEIYIktkOM
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) June 9, 2023