मलयालम फिल्म 'एंड्रॉइड कुंजप्पन वर्जन 5.25' की हिन्दी रीमेक में दिखेंगे अनिल कपूर
हाल के दिनों में दक्षिण भारतीय फिल्मों की हिन्दी रीमेक बनाने की होड़ सी लग गई है। वर्तमान में कई फिल्म निर्माता रीमेक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। अब इस कड़ी में एक और साउथ फिल्म का नाम जुड़ गया है। अब जानकारी सामने आ रही है कि मलयालम फिल्म 'एंड्रॉइड कुंजप्पन वर्जन 5.25' का हिन्दी रीमेक बनेगा। खबरों की मानें तो फिल्म के हिन्दी संस्करण में दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर मुख्य भूमिका निभाएंगे।
इन भाषाओं में बन रही फिल्म की रीमेक
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, 'एंड्रॉइड कुंजप्पन वर्जन 5.25' की हिन्दी रीमेक में अनिल नजर आ सकते हैं। यह साइंस फिक्शन पर आधारित एक कॉमेडी ड्रामा है। इस फिल्म को तमिल में बनाया जा चुका है। इस फिल्म की तमिल रीमेक में केएस रविकुमार नजर आए थे। वहीं, फिल्म की तेलुगु रीमेक की शूटिंग जल्द शुरू हो सकती है। इसमें मोहन बाबू मुख्य भूमिका में दिखने वाले हैं। ऑरिजनल फिल्म का निर्देशन रथीश बालकृष्णन पोडुवल ने किया है।
विक्की रजानी को मिले हिन्दी रीमेक के अधिकार
सूत्र ने बताया कि निर्माता विक्की रजानी ने फिल्म की हिन्दी रीमेक के अधिकार हासिल कर लिए हैं। विक्की ने इससे पहले 'टेबल नंबर 21', 'आर राजकुमार', 'मुन्ना माइकल' जैसी चर्चित फिल्मों को बनाया है। फातिमा सना शेख अभिनीत 'अरुवी' की हिन्दी रीमेक को लेकर भी विक्की चर्चा में हैं। सोनी पिक्चर्स इंडिया के साथ मिलकर विक्की फिल्म की हिन्दी रीमेक का निर्माण करेंगे। अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है।
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
फिल्म में अनिल पारंपरिक, रूढ़िवादी और छोटे शहर में रहने वाले ग्रामीण की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म की शूटिंग साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। ऑरिजनल फिल्म की कहानी एक बूढ़े आदमी के इर्दगिर्द घूमती है। उसका बेटा नौकरी करने के लिए रूस चला जाता है और अपने पिता का ध्यान रखने के लिए एक रोबोट छोड़कर जाता है। फिल्म में दिखाया गया है कि बूढ़े आदमी और रोबोट के बीच बॉन्डिंग बढ़ जाती है।
इस किरदार में दिखेंगे अनिल
फिल्म की हिन्दी रीमेक में अनिल सूरज वेंजारामुडु की भूमिका निभाएंगे, जिन्होंने एक जिद्दी बूढ़े व्यक्ति का किरदार निभाया था। वह जिद्दी व्यक्ति नई तकनीक को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं होता। ऑरिजनल फिल्म में सूरज और सौबिन शाहीर दिखे थे।
ये हैं अनिल की आगामी फिल्में
अनिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कई फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। उन्हें फिल्म 'जुग जुग जियो' में देखा जा सकता है। इस फिल्म में उनके साथ नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी। वह निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' में दिखाई देंगे। इसमें रणबीर कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं। वह करण जौहर की फिल्म 'तख्त' का हिस्सा हैं। अनिल फिल्म 'आंखें 2' को लेकर भी चर्चा में हैं।