कब आएगा अनिल कपूर-आदित्य रॉय की सीरीज 'द नाइट मैनेजर' का ट्रेलर? निर्माताओं ने किया खुलासा
अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर आगामी वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' में अपनी मौजदूगी दर्ज करवाएंगे। दर्शक ब्रेसबी से उनकी इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। अब बुधवार को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'द नाइट मैनेजर' की ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान किया है। अनिल और आदित्य के नए मोशन पोस्टर को साझा करते हुए निर्माताओं ने खुलासा किया कि इसका ट्रेलर शुक्रवार यानी 20 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।
हॉलीवुड सीरीज की रीमेक है 'द नाइट मैनेजर'
'द नाइट मैनेजर' का निर्माण और निर्देशन संदीप मोदी ने किया है। यह इसी नाम से बनी एक ब्रिटिश वेब सीरीज की हिंदी रीमेक होगी। इस वेब सीरीज में शोभिता धूलिपाला, तिलोत्तमा शोम, सास्वत चटर्जी और रवि बहल जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। यह वेब सीरीज डिज्नी+ हॉटस्टार पर दस्तक देगी। हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है। बता दें, आदित्य और अनिल ने इससे पहले फिल्म 'मलंग' में साथ काम किया है।