मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेला बैसेट और मेल ब्रूक्स को मिलेगा ऑस्कर मानद पुरस्कार
क्या है खबर?
ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में पुरस्कार जीतने वालों से लेकर नामांकन पाने वालों तक कई ऐसे नाम चर्चा में रहे, जो दशकों से अभिनय जगत में अपनी जबरदस्त पहचान बनाए हुए हैं।
उन्हीं में से एक थीं एंजेला बैसेट, जिनका नाम ऑस्कर के लिए नामित हुआ, लेकिन वह इसे पाने से चूक गईं।
हालांकि, अब आखिरकार एंजेला का ऑस्कर जीतने का ख्वाब पूरा होने जा रहा है। अभिनेता-निर्देशक मेल ब्रूक्स को भी ऑस्कर या अकादमी मानद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
सम्मान
इन 4 हस्तियों को मिलेगा पुरस्कार
ऑस्कर के लिए 2 बार नामांकन पा चुकीं एंजेला को 2023 गवर्नर्स अवार्ड्स में ऑस्कर सम्मान मिलेगा। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AAMPAS) ने सोमवार को यह घोषणा की।
अभिनेता और निर्देशक मेल ब्रूक्स और उनके अलावा कैरोल लिटलटन को भी 2023 गवर्नर्स पुरस्कारों से नवाजा जाएगा।
दूसरी तरफ सनडांस इंस्टीट्यूट की कार्यकारी मिशेल स्टेटर को जीन हर्शोल्ट ह्यूमैनिटेरियन पुरस्कार मिलने वाला है।
2023 गवर्नर्स अवॉर्ड्स 18 नवंबर को लॉस एंजेलिस में आयोजित किए जाएंगे।
बयान
क्या बोलीं अकादमी की अध्यक्ष?
अकादमी की अध्यक्ष जेनेट यांग ने कहा, "हम इन 4 हस्तियों को सम्मानित करने के लिए रोमांचित हैं, जिन्होंने फिल्म उद्योग की दिशा और दशा दोनों बदल दी है। एंजेला ने अपने लाजवाब प्रदर्शन से अभिनय की दुनिया में नए मानक स्थापित किए हैं।"
उन्होंने कहा, "कॉमेडी की दुनिया में ब्रूक्स का योगदान सराहनीय है। फिल्म संपादन में कैरोल लोगों के लिए प्रेरणा हैं, वहीं मिशेल ने दुनियाभर के अनगिनत फिल्म निर्माताओं का करियर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
फिल्म उद्योग में असाधारण प्रतिभा और योगदान देने वालों को सम्मानित करने के लिए हर साल कुछ चुनिंदा कलाकारों को अकादमी मानद पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। अकादमी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की वोटिंग के आधार पर विजेताओं का चयन होता है।
मुरीद
अपने काम से हमेशा दिल जीतती आई हैं एंजेला
फिल्म 'ब्लैक पैंथर 2' में एंजेला का अभिनय देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे। इसके लिए उन्हें ऑस्कर 2023 में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए नामांकन मिला था। यह उनका दूसरा ऑस्कर नॉमिनेशन था।
एंजेला को पहला ऑस्कर नामांकन 30 साल पहले आई फिल्म 'व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट' के लिए मिला था।
एंजेला हमेशा से समीक्षकों और दर्शकों की पसंदीदा अभिनेत्रियों में शामिल रही हैं।
उपलब्धियां
कई पुरस्कार जीत चुके हैं ब्रूक्स
ब्रूक्स एक जाने-माने अभिनेता, कॉमेडियन, निर्देशक और निर्माता हैं। वह EGOT जीतने वाले 18 शख्सियतों में से एक हैं, जिसमें 1 एमी पुरस्कार, 1 ग्रैमी पुरस्कार, 1 अकादमी पुरस्कार (ऑस्कर) और 1 टोनी पुरस्कार शामिल हैं।
ब्रूक्स 1970 के दशक के सबसे सफल फिल्म निर्देशकों में से एक बनकर उभरे। उनकी सुपरहिट फिल्मों में 'द प्रोड्यूसर्स', 'द ट्वेल्व चेयर्स', 'ब्लेजिंग सैडल्स' और 'यंग फ्रेंकस्टीन' शामिल हैं।
उन्होंने 1950 में शो 'योर शो ऑफ शोज' से अपना करियर शुरू किया था।