अंगद बेदी साउथ में डेब्यू करने को तैयार, 'नानी 30' में निभाएंगे अहम किरदार
बॉलीवुड के कई सितारे इन दिनों दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपने पैर जमाने की कोशिश में लगे हैं। कई सितारे अपने डेब्यू में सफल रहे हैं, तो कुछ जल्द ही डेब्यू की तैयारी में हैं। अब अभिनेता अंगद बेदी इस सूची में शामिल होने जा रहे हैं। अंगद तेलुगू सुपरस्टार नानी की आने वाली फिल्म 'नानी 30' में नजर आएंगे, जिसमें मृणाल ठाकुर भी मुख्य भूमिका में हैं। अभिनेता जल्द ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं।
फिल्म की तैयारी में जुटे हैं अंगद
अंगद 'नानी 30' में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। यह अंगद और मृणाल का साथ में दूसरा प्रोजेक्ट है। दोनों जल्द ही रिलीज होने वाली आर बाल्की की शॉर्ट फिल्म 'लस्ट स्टोरीज 2' में भी दिखाई देंगे। अंगद फिलहाल फिल्म की तैयारी कर रहे हैं और जल्द 'नानी 30' की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं। वह हाल ही में अपने लुक टेस्ट को फाइनल करने के लिए हैदराबाद भी गए थे।
बाप-बेटी के रिश्ते की कहानी है 'नानी 30'
अंगद के एक करीबी सूत्र ने कहा, "वह फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। यह इस साल आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। अंगद के दक्षिण भारतीय फिल्मों का हिस्सा बनने का प्रमुख कारण यह कि वह ऐसी फिल्मों को आजमाना चाहते थे जो विभिन्न प्रकार के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई हों।" शौर्य के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक इमोशनल ड्रामा है, जिसमें बाप-बेटी के रिश्ते की कहानी देखने को मिलेगी।
अंडर-19 क्रिकेट खेल चुके हैं अंगद
पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के घर जन्मे अंगद अंडर-19 क्रिकेट खेल चुके हैं। कॉलेज के बाद उन्होंने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया। उन्होंने 2010 में 'एक्स्ट्रा इनिंग्स टी-20' की मेजबानी की है। यह शो आयुष्मान खुराना के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान मैच सत्र के बीच में प्रसारित होता था। 2004 में 'काया तरण' से फिल्मी सफर शुरू करने वाले अंगद 'फालतू', 'पिंक', 'डियर जिंदगी' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी फिल्मों में दिखे हैं।
साउथ में डेब्यू कर चुके हैं ये सितारे
पिछले साल आलिया भट्ट और अजय देवगन ने 'RRR' से साउथ में डेब्यू किया था। इनके अलावा 'KFG 2' से संजय दत्त और 'लाइगर' से अनन्या पांडे ने भी साउथ में कदम रखा। अब 'NTR 30' से जाह्नवी कपूर भी डेब्यू के लिए तैयार हैं।
'दशहरा' में नजर आएंगे नानी
नानी की बात करें तो वह इन दिनों अपनी पैन इंडिया फिल्म 'दशहरा' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म में नानी के साथ मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसे हिंदी, तमिल, मलयालम, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा।