विक्की कौशल के साथ अगली फिल्म कर सकते हैं 'भूल भुलैया 2' निर्देशक अनीस बाज्मी
विक्की कौशल ने हाल ही में भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी के साथ फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' की शूटिंग पूरी की है। अगस्त में उनकी फिल्म 'सैम बहादुर' की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम जोर-शोर से चल रहा है। अब खबर है कि विक्की और 'भूल भुलैया 2' के निर्देशक अनीस बाज्मी अगले प्रोजेक्ट के लिए जल्द हाथ मिला सकते हैं। इसके लिए दोनों में बातचीत चल रही है।
साथ काम करने को लेकर विक्की और बाज्मी में चर्चा
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार विक्की और बाज्मी में अगली फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है। दोनों हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में मिले थे। दोनों एक-दूसरे के साथ किसी प्रोजेक्ट के लिए कोलेबोरेट करना चाहते हैं। दोनों एक फिल्म के आइडिया पर चर्चा कर रहे हैं। हालांकि, इसका सब्जेक्ट अभी साफ-साफ तय नहीं है। खबर के अनुसार दोनों इस आइडिया को लेकर आगे बढ़ रहे हैं और जल्द ही इसकी कहानी तय कर सकते हैं।
'नो एंट्री' का सीक्वल बना रहे हैं बाज्मी
बाज्मी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह फिल्म 20 मई को रिलीज हुई थी। फिल्म ने दूसरे हफ्ते में ही 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। बाज्मी की अगली फिल्म की बात करें तो वह 2005 की फिल्म 'नो एंट्री' का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम 'नो एंट्री में एंट्री' है। फिल्म में अनिल कपूर, सलमान खान और फरदीन खान फिर से साथ नजर आएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
निर्देशक अनीस बाज्मी बॉलीवुड में कॉमेडी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। वह 'भूल भुलैया 2', 'पागलपंती', 'वेलकम', 'सिंह इज किंग', 'नो एंट्री' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। ऐसे में अनीस के साथ विक्की का कॉमिक अवतार देखने को मिल सकता है।
ये हैं विक्की कौशल की आने वाली फिल्में
विक्की कौशल फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक 'सैम बहादुर' में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं। 'सैम बहादुर' में विक्की के साथ अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा नजर आएंगी। चर्चा है कि वह शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' में भी नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल दिसंबर में आएगी। इनके अलावा वह निर्देशक शशांक खैतान की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' में नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होगी।