'हेरा फेरी 3' ठुकराने पर बोले अनीस बाज्मी- फिरोज नाडियाडवाला के पास नहीं थी सही कहानी
क्या है खबर?
कई सारी अफवाहों और विवादों के बाद आखिरकार फिरोज नाडियाडवाला की फिल्म 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
अफवाहों की धुंध हट चुकी है और फिल्म की कास्ट के बारे में अब सबकुछ साफ है।
फिल्म के अनीस बाज्मी द्वारा निर्देशन की चर्चा थी, लेकिन अब पुष्टि हो चुकी है कि अनीस इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं।
अब एक इंटरव्यू में अनीस ने फिल्म को छोड़ने पर खुलकर बात की है।
खबर
स्क्रिप्ट से खुश नहीं थे अनीस
'हेरा फेरी 3' को लेकर फिरोज नाडियाडवाला और अनीस बाज्मी के बीच बातचीत चल रही थी। स्क्रिप्ट को लेकर दोनों एकमत नहीं हो पाए और अनीस ने फिल्म छोड़ दी।
अब खबर है कि फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं।
अनीस ने खुद अब इस खबर की पुष्टि कर दी है और फिल्म छोड़ने का कारण भी बताया है। उन्होंने अक्षय कुमार के फिल्म से निकलने और फिर वापसी करने पर भी बात की।
बयान
सीधी बात है, स्क्रिप्ट नहीं तो हिट नहीं- अनीस
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार अनीस ने कहा, "मैं फिरोज से मिला था। उनके पास कहानी नहीं थी। उन्होंने मुझे जो बताया, वो कुछ जमी नहीं, तो मैंने ना कह दिया। यह सीधी बात है, स्क्रिप्ट नहीं तो हिट नहीं। अक्षय कुमार भी बिना अच्छी कहानी के फिल्म नहीं करना चाहते थे। अब वह भी इसमें शामिल हो गए हैं, पता नहीं क्यों और कैसे। मैं अपने बारे में कह सकता हूं, मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हूं।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अनीस बाज्मी बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक हैं। वह बॉलीवुड की कई लोकप्रिय कॉमेडी फिल्में बना चुके हैं, जो नई पीढ़ी को काफी पसंद है। अनीस 'भूल भुलैया 2', 'वेलकम', 'वेलकम बैक', 'नो एंट्री' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
पुष्टि
तरह-तरह की खबरों के बाद अब हुआ सबकुछ साफ
'हेरा फेरी 3' को लेकर तरह-तरह की खबरें आती रहीं हैं।
अक्षय कुमार के इस फिल्म को छोड़ने की खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इससे फिल्म के प्रशंसक खासा निराश थे।
फिल्म में कार्तिक आर्यन की एंट्री की भी चर्चा थी। परेश रावल ने खुद इस खबर की पुष्टि की थी।
अब सबकुछ साफ है, फिल्म में अक्षय शामिल हैं, कार्तिक बाहर हो चुके हैं और अनीस फिल्म के निर्देशक नहीं हैं।
फिल्म
बॉलीवुड की लोकप्रिय फ्रैंचाइज है 'हेरा फेरी'
फिल्म 'हेरा फेरी' 2000 में रिलीज हुई थी, जो हिट साबित हुई थी।
इसका दूसरा भाग 'फिर हेरा फेरी' भी सफल रहा, जो 2006 में दर्शकों के बीच आया था।
पहली फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन थे। दूसरे भाग का निर्देशन दिवंगत निर्देशक नीरज वोरा ने किया था।
दोनों ही फिल्मों में अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश की जुगलबंदी बेहद पसंद की गई।
अक्षय (राजू), सुनील (श्याम) और परेश (बाबूराव) ने अपनी शानदार कॉमेडी से दर्शकों को खूब गुदगुदाया था।