
'वेलकम 3' पर अनीस बाज्मी ने कहा- मैं नाना और अनिल के बिना नहीं बनाता फिल्म
क्या है खबर?
बॉलीवुड की लोकप्रिय कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'वेलकम' की तीसरी किस्त के ऐलान का प्रशंसक काफी समय से इंतजार कर रहे थे। 9 सितंबर को अक्षय कुमार के जन्मदिन पर 'वेलकम 3' का ऐलान कर दिया गया। इसका नाम 'वेलकम टू द जंगल' है।
जहां इसके ऐलान से प्रशंसक खुश हो गए, वहीं अपने पसंदीदा किरदार मजनू भाई (अनिल कपूर) और उदय शेट्टी (नाना पाटेकर) को न देखकर निराश भी हुए।
अब अनीस बाज्मी ने भी इस पर निराशा जाहिर की है।
किरदार
'वेलकम' के यादगार किरदार हैं उदय शेट्टी और मजनू भाई
'वेलकम' फ्रैंचाइजी के 'उदय शेट्टी' और 'मजनू भाई' के किरदार दर्शकों को बेहद पसंद हैं। इन किरदारों को नाना पाटेकर और अनिल कपूर ने अपने खास अंदाज में और भी यादगार बना दिया था।
दोनों 'वेलकम' और इसके सीक्वल 'वेलकम बैक' में भी नजर आए थे। इन फिल्मों का निर्देशन अनीस बाज्मी ने किया था।
फिल्म में इन किरदारों की वापसी न होने से खुद अनीस भी निराश हैं।
अनीस बाज्मी
अनीस बाज्मी ने जताई निराशा
इंडिया टुडे से बातचीत में बाज्मी ने कहा कि वह खुद भी अब इस फ्रैंचाइजी का हिस्सा नहीं है। फिल्म में उनकी कोई भूमिका नहीं है। निर्माताओं ने सोच-समझकर ही फिल्म में कलाकारों को रखा होगा।
उन्होंने आगे कहा, "अगर मैं फिल्म का निर्देशन कर रहा होता तो मेरे लिए इसे अनिल कपूर और नाना पाटेकर के बिना बनाना मुमकिन नहीं था। वो दोनों किरदार यादगार हैं। आज भी सोशल मीडिया पर उनके वीडियो साझा होते हैं।"
निर्देशन
निर्देशन ना मिलने पर बाज्मी ने कही यह बात
इस बार फिल्म में संजय दत्त और अरशद वारसी भी शामिल हुए हैं। बाज्मी ने उनके बारे में कहा कि वे दोनों उनके अच्छे दोस्त हैं। यह एक रचनात्मक फैसला है। यह उन पर निर्भर करता है कि अब आगे क्या करेंगे।
इस बार निर्देशक की कुर्सी ना मिलने पर बाज्मी ने कहा, "यह अधिकार निर्माता का है। वह भी मेरे अच्छे दोस्त हैं। अगर उन्होंने यह जिम्मेदारी किसी और को दी है तो मुझे उनके फैसले पर भरोसा है।"
नाना का बयान
फिल्म का हिस्सा न बनने पर नाना ने कही थी यह बात
एक दिन पहले ही अपनी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम के दौरान नाना ने 'वेलकम टू द जंगल' में साइन न किए जाने पर बात की थी।
उन्होंने कहा था, "शायद उन्हें लगा कि मैं बूढ़ा हो गया हूं, इसलिए उन्होंने मुझे फिल्म में नहीं लिया। हो सकता है द वैक्सीन वॉर के निर्माता ऐसा नहीं सोचते हैं, इसलिए उन्होंने मुझे ले लिया। यह इतनी साधारण सी बात है।"
वेलकम 3
'वेलकम टू द जंगल' में दिखेगी सितारों की फौज
'वेलकम' के तीसरे भाग यानी 'वेलकम टू द जंगल' का निर्माण जियो स्टूडियोज और फिरोज नाडियाडवाला कर रहे हैं। इस बार निर्देशन की कमान अहमद खान को दी गई है।
फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।
फिल्म की स्टारकास्ट में अक्षय के साथ, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, रवीना टंडन, दिशा पटानी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, दलेर मेहंदी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और शारिब हाशमी जैसे कलाकार शामिल हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इस साल 'ड्रीम गर्ल 2', 'गदर 2' और ओह माय गॉड 2' जैसे सीक्वल दर्शकों के बीच आए हैं, जिन पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया। अब 'स्त्री', 'फुकरे', 'टाइगर' और 'हेरा फेरी' जैसी शानदार फिल्मों के सीक्वल दर्शकों के बीच धूम मचाने वाले हैं।