
अनन्या पांडे की बहन अलाना पांडे की पहली वेब सीरीज 'द ट्राइब' का हुआ ऐलान
क्या है खबर?
अभिनेत्री अनन्या पांडे की चचेरी बहन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अलाना पांडे पिछले कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, 8 जुलाई, 2024 को उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है।
अब अलाना अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। उनकी पहली वेब सीरीज का ऐलान हो गया है, जिसका नाम 'द ट्राइब' है। करण जौहर इसके निर्माता हैं।
इस वेब सीरीज के निर्देशक की कमान ओमकार पोतदार ने संभाली है।
द ट्राइब
रिलीज तारीख भी आई सामने
'द ट्राइब' का पहला पोस्टर सामने आ गया है, जिसमें अलाना समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है।
वेब सीरीज की रिलीज तारीख तारीख से भी पर्दा उठ गया है। इस सीरीज का प्रीमियर 4 अक्टूबर, 2024 से अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है।
'द ट्राइब' में अलाना के अलावा अलाविया जाफरी, सृष्टि पोरे, अल्फिया जाफरी, आर्याना गांधी और हार्दिक जावेरी जैसे सितारे भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
They say dare to dream BIG! And this TRIBE did just that 🤌🔥 #TheTribeOnPrime, New Series, Oct 4. pic.twitter.com/YtyNwOTBDR
— prime video IN (@PrimeVideoIN) September 23, 2024