
'ड्रीम गर्ल 2' से अनन्या पांडे की पहली झलक आई सामने, जानिए कब रिलीज होगा ट्रेलर
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। यह फिल्म साल 2019 में आई 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है।
इसमें उनकी जोड़ी पहली बार अनन्या पांडे के साथ बनी है, जिसे देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं।
अब निर्माताओं ने 31 जुलाई (सोमवार) को 'ड्रीम गर्ल 2' से अनन्या का पहला लुक जारी कर दिया है, जिसमें आयुष्मान की भी झलक देखने को मिल रही है।
ड्रीम गर्ल 2
25 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर 'ड्रीम गर्ल 2' का पहला पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ये है परी, मेरी ड्रीम गर्ल।'
जहां फिल्म का टीजर आज जारी किया जाएगा, वहीं निर्माताओं ने खुलासा किया कि 'ड्रीम गर्ल 2' का ट्रेलर 1 अगस्त (मंगलवार) को रिलीज किया जाएगा।
इसमें अन्नू कपूर, परेश रावल, सीमा पहवा, विजय राज, मनोज जोशी, राजपाल यादव और असरानी भी हैं।
फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।