अनन्या ने करण को दिया करियर का श्रेय, बोलीं- जो कुछ भी हूं, उनकी बदौलत हूं
क्या है खबर?
अनन्या पांडे की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' रिलीज हो गई है। फिल्म में वह आयुष्मान खुराना के साथ नजर आई हैं।
अनन्या अपने ग्लैमरस किरदारों के लिए पहचानी जाती हैं। अपने करियर में पहली बार उन्होंने एक छोटे शहर की लड़की का किरदार निभाया है। स्टारकिड होने की वजह से वह अक्सर ट्रोलिंग का सामना करती हैं।
अब उन्होंने इंडस्ट्री में अपने आदर्श पर बात की है। उन्होंने अपने करियर का श्रेय करण जौहर को दिया।
माता-पिता
माता-पिता सबसे अनन्या के सबसे बड़े आलोचक
नवभारतटाइम्स से बातचीत में अनन्या ने अपने करियर पर बात की।
उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता उनके सबसे बड़े आलोचक हैं और हमेशा उन्हें सही प्रतिक्रिया देते हैं। पिता चंकी पांडे और मां भावना पांडे हर मुश्किल में उनके साथ खड़े होते हैं।
अपनी भूमिकाओं के चयन पर उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से उनका खुद का फैसला होता है। जब तक वह किसी भूमिका को लेकर आश्वस्त नहीं होती हैं, उसके लिए हामी नहीं भरती हैं।
करण जौहर
करण जौहर को दिया करियर का श्रेय
करण जौहर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मैं जो कुछ हूं, उन्हीं की वजह से हूं और हमेशा यह बात कहूंगी। बचपन से ही मुझे करण की हीरोइन बनना था और मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मैं उनकी हीरोइन बनी।"
अनन्या ने 2019 में करण की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह उनकी फिल्म 'लाइगर' में भी नजर आई थीं।
गहराइयां
'गहराइयां' से आई अभिनय में गहराई
अनन्या ने 2022 की फिल्म 'गहराइयां' से खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
अनन्या ने माना की इस फिल्म के बाद उन्होंने अभिनय को गंभीरता से लेना शुरू किया। इससे पहले वह सिर्फ इस बात को लेकर उत्साहित थीं कि वह एक अभिनेत्री बन गई हैं।
दीपिका पादुकोण की इस फिल्म के बाद अभिनय को लेकर उनका रवैया बदल गया। अभिनेत्री के रूप में अब वह ज्यादा ईमानदार हो गई हैं और अपने क्राफ्ट पर ध्यान देने लगी हैं।
सपना
वहीदा रहमान जैसी अभिनेत्री बनने का है सपना
एक अन्य इंटरव्यू में अनन्या ने स्वीकार किया था कि 'ड्रीम गर्ल 2' के जरिए उन्हें पहली बार कंटेंट प्रधान फिल्म मिली है।
अब उन्होंने फिर से कहा है कि वह अलग-अलग तरह के किरदार निभाना चाहती हैं।
उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ आधुनिक और प्रेम कहानी वाली भूमिकाएं नहीं निभाना चाहतीं। मैं भारतीय लड़की का प्रतिनिधित्व करना चाहती हूं। मैं किसी भूमिका के लिए क्लासिकल डांस सीखना चाहती हूं। मुझे 50-60 के दशक की वहीदा रहमान जैसी भूमिकाएं करनी हैं।"
ड्रीम गर्ल 2
'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान के साथ बनी जोड़ी
'ड्रीम गर्ल 2' की शूटिंग के दौरान अनन्या को आयुष्मान से काफी प्रेरणा मिली। वह आयुष्मान को हिम्मती कलाकार मानती हैं, जिसने यह भूमिका करने का फैसला लिया।
इस फिल्म में अनन्या ने मथुरा की लड़की का किरदार निभाया है।
राज शांडिल्य की इस फिल्म में मनजोत सिंह, अन्नू कपूर, परेश रावल, असरानी, राजपाल यादव, मनोज जोशी, सीमा पाहवा और अभिषेक बनर्जी जैसे कॉमेडियन भी नजर आए हैं।
सिनेमाघरों के बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर आने वाली है।