
अनन्या पांडे की 'कॉल मी बे' का गाना 'चुराइयां' जारी, जानिए कब और कहां देखें सीरीज
क्या है खबर?
अभिनेत्री अनन्या पांडे को आखिरी बार फिल्म 'खो गए हम कहां' में देखा गया था। यह फिल्म पिछले साल 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
अब अनन्या OTT की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। वह पिछले लंबे समय से अपनी पहली वेब सीरीज 'कॉल मी बे' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
निर्माताओं ने इस वेब सीरीज का नया गाना 'चुराइयां' जारी कर दिया है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
कॉल मी बे
कब और कहां रिलीज होगी 'कॉल मी बे'?
'चुराइयां' के बोल शायरा अपूर्वा ने लिखे हैं। इस गाने को सुवर्णा तिवारी और मुदित चतुर्वेदी ने आवाज दी है।
'कॉल मी बे' का निर्देशन कोलिन डी कुन्हा ने किया है। करण जौहर इसके निर्माता हैं। इशिता मोइत्रा, समीना मोटलेकर और रोहित नायर ने मिलकर सीरीज की कहानी लिखी है।
इसमें अनन्या के अलावा वीर दास और वरुण सूद जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
इस वेब सीरीज का प्रीमियर 6 सितंबर, 2024 से अमेजन प्राइम वीडियो पर होने वाला है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
One heartbreak away from singing #Churaaiyaan at 3am 🥺
— Sony Music India (@sonymusicindia) September 3, 2024
Song out now!https://t.co/8hvNgzMUZj #CallMeBaeOnPrime, Sept 6 @PrimeVideoIN pic.twitter.com/JO1hpJ9PO5