Page Loader
अनन्या पांडे ने थ्रिलर फिल्म के लिए विक्रमादित्य से मिलाए हाथ, जल्द शुरू होगी शूटिंग 
अनन्या पांडे ने थ्रिलर फिल्म के लिए विक्रमादित्य से मिलाए हाथ

अनन्या पांडे ने थ्रिलर फिल्म के लिए विक्रमादित्य से मिलाए हाथ, जल्द शुरू होगी शूटिंग 

Dec 21, 2022
06:39 pm

क्या है खबर?

अनन्या पांडे बॉलीवुड की लोकप्रिय स्टार किड्स में से एक हैं। फिल्मी दुनिया में यूं तो उनकी शुरुआत अच्छी रही, लेकिन पिछली बार उनकी पैन इंडिया फिल्म 'लाइगर' ने खेल बिगाड़ दिया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी। अब अनन्या की अगली फिल्म को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। खबर है कि वह अब निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी के साथ एक फिल्म करने जा रही हैं। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।

रिपोर्ट 

फरवरी में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, अनन्या के पास 'उड़ान', 'भावेश जोशी सुपरहीरो' और 'लुटेरा' जैसी फिल्मों के निर्देशक रहे विक्रमादित्य मोटवानी की अगली फिल्म का प्रस्ताव आया है। यह एक थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें अनन्या मुख्य भूमिका में होंगी। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। अनन्या अगले साल फरवरी में इसकी शूटिंग शुरू करेंगी। विक्रमादित्य निर्देशन के साथ इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम भी खुद ही संभालेंगे। वह फिलहाल शूटिंग के लिए लोकशन तलाश रहे हैं।

ख्वाहिश 

अनन्या की चाहत हुई पूरी

रिपोर्ट के मुताबिक, अनन्या के पास जैसे ही इस फिल्म का प्रस्ताव आया, वह फूली नहीं समाईं। उन्होंने फौरन इसका हिस्सा बनने के लिए रजामंदी दे दी। दरअसल, विक्रमादित्य, अनन्या के पसंदीदा निर्देशकों में से एक हैं। ऐसे में उनकी फिल्म का हिस्सा बनकर अभिनेत्री सातवें आसमान पर हैं। अनन्या खुश हैं कि उन्हें इतनी जल्दी अपने मनपसंद निर्देशक के साथ काम करने का मौका मिला है। विक्रमादित्य भी अनन्या के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।

फिल्म 

आजकल कहां व्यस्त हैं अनन्या?

अनन्या इन दिनों सी शंकरन नायर की बायोपिक की शूटिंग कर रही हैं। इसमें वह एक जूनियर वकील की भूमिका निभाने वाली हैं। फिल्म में अक्षय कुमार भी हैं, जो शंकरन नायर के किरदार में हैं। इस फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी कर रहे हैं। वह इसके जरिए बतौर निर्देशक बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं। इस फिल्म में ब्रिटिश शासन के दौरान पंजाब में हुए नरसंहार को दिखाया जाएगा।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

शंकरन नायर ने 1915 में वायसराय की कार्यकारी परिषद के सदस्य के रूप में काम किया था, लेकिन 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद इस्तीफा दे दिया। वह मद्रास हाईकोर्ट में वकील और जज थे। नायर देश के बड़े होनहार वकीलों में एक थे।

दूसरी फिल्में 

अनन्या की ये दो फिल्में भी हैं लाइन में

अनन्या फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। यह 2019 में आई फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है। इस फिल्म में एक बार फिर आयुष्मान खुराना लड़की के किरदार में नजर आएंगे। 'ड्रीम गर्ल 2' 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म 'खो गए हम कहां' भी अनन्या के खाते से जुड़ी है। इसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और अभिनेता आदर्श गौरव नजर आएंगे। फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी इस फिल्म के निर्माता हैं।

जानकारी

वेब सीरीज भी लेकर आएंगे विक्रमादित्य 

विक्रमादित्य अमेजन प्राइम वीडियो पर 'जुबली' नाम की एक पीरियड ड्रामा वेब सीरीज भी लेकर आ रहे हैं, जो 2023 में दर्शकों के बीच आएगी। प्रोसेनजीत चटर्जी, अदिति राव हैदरी, अपारशक्ति खुराना और वामिका गैबी उनकी इस सीरीज में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।