
अनन्या पांडे बोलीं- बड़ी रोमांटिक हूं मैं, प्यार-मोहब्बत, पति और बच्चे मुझे सब चाहिए
क्या है खबर?
चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपने पांव जमा रही हैं। फिल्म दर फिल्म उनके अभिनय में सुधार आ रहा है। खासतौर से अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' में उनके अभिनय को खूब सराहा गया है।
हाल ही में अनन्या ने बताया कि अब वह सिर्फ अपने काम और लोगों के प्यार पर ध्यान देती हैं।
उन्होंने फिल्मों के लेकर प्यार-मोहब्बत और ट्रोलिंग जैसे कई मुद्दों पर खुलकर बात की।
संतुष्टि
एक अभिनेत्री के रूप में स्वीकारे जाने से संतुष्ट अनन्या
NBT से अनन्या बोलीं, "लोगों ने केसरी से पहले मुझे ग्लैमरस भूमिकाओं में देखा था। उन्हें लगा नहीं था कि 1920 के दौर की लड़की की भूमिका भी मैं निभा सकती हूं। मेरे अभिनय में निखार आ रहा है। अच्छा लगता है जब लोग मेरे अभिनय की तारीफ करते हैं, वरना पहले तो क्यूट, बबली और स्वीट जैसे शब्द ही सुनने को मिलते थे। मैं संतुष्ट हूं कि एक कलाकार के रूप में मेरे काम की चर्चा हो रही है।"
विचार
प्यार-मोहब्बत या शादी के बारे में क्या सोचती हैं अनन्या?
प्यार-मोहब्बत, डेटिंग या शादी के बारे में अनन्या ने कहा, "मैंने अपने घर में अपने मॉम-डैड के रूप में एक ऐसी जोड़ी देखी है, जिसमें दोस्ती पहले है। वो लड़ते भी हैं तो एक -दूसरे को मना लेते हैं। मेरे माता-पिता मुझसे हमेशा यही कहते हैं कि रिश्ते में पहले दोस्ती ढूंढो, वो हमेशा रहेगी। आपका जीवनसाथी आपका बेस्ट फ्रेंड होना चाहिए। मैं शुरू से बहुत रोमांटिक लड़की रही हूं। मुझे जिंदगी में प्यार, मोहब्बत, पति और बच्चे सब चाहिए।"
ट्रोलिंग
सबको खुश नहीं रख सकती अनन्या
अनन्या ट्रोलिंग पर बोलीं, "ट्रोल्स का तो यही काम है। समझ चुकी हूं कि मैं सभी को खुश नहीं कर सकती। मैं जो प्यार देते हैं, उनकी कद्र करती हूं। ट्रोल्स की अनदेखी करती हूं, क्योंकि जानती हूं कि ये कहीं नहीं जाने वाले। हां, इंसान हूं तो बुरा लगता है कई बार, जब ये मेरे परिवार को निशाना बनाते हैं, लेकिन अब मैं लोगों के प्यार पर ज्यादा ध्यान दे रही हूं, जो मुझे मिल भी ज्यादा रहा है।"
राय
काम को लेकर अनन्या को क्या सलाह देते हैं पापा?
पिता चंकी पांडे, अनन्या को क्या सलाह देते हैं, इस पर वह बोलीं, "पापा मुझे काम या एक्टिंग को लेकर कोई खास टिप्स नहीं देते, पर ये जरूर कहते हैं कि अच्छे लोगों के साथ काम करो। जैसे 'केसरी' के लिए मैंने चार साल दिए। वह चाहते हैं, अपने करियर के निर्णय मैं खुद लूं।"
अनन्या का नाम अब रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' के सीक्वल और करण जौहर की फिल्म 'तू मेरा मैं तेरा...' से जुड़ रहा है।