
आलिया भट्ट से तुलना होने पर अनन्या पांडे ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- बहुत बड़ी बात है
क्या है खबर?
पिछले कुछ समय से अनन्या पांडे अपनी आगामी फिल्म 'CTRL' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इसके निर्देशन की कमान विक्रमादित्य मोटवानी ने संभाली है। इस फिल्म का प्रीमियर 4 अक्टूबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है।
इन दिनों अनन्या इस फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या को बताया गया कि प्रशंसक उन्हें अगली आलिया भट्ट मानते हैं।
अब अनन्या ने आलिया से तुलना होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बयान
अनन्या ने क्या कहा?
अनन्या ने कहा, "नहीं आलिया भट्ट बहुत ही अच्छी कलाकार हैं। ये बहुत बड़ी बात है कि प्रशंसक मुझसे ऐसी आशा रखते हैं। मुझे लगता है आलिया बहुत ही अच्छी कलाकार हैं। मुश्किल है कि मैं कभी आलिया भट्ट की तरह काम कर पाऊंगी।"
बता दें कि आलिया ने बॉलीवुड में अपना जादू बिखेरने के बाद हॉलीवुड में भी हाथ आजमाया है। उनको अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नेशनल फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है।
CTRL
जल्द 'कॉल मी बे 2' की शूटिंग शुरू करेंगी अनन्या
'CTRL' की बात करें तो इस फिल्म में अनन्या के साथ अभिनेता विहान सामत भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
यह दूसरा मौका है, जब अनन्या और विहान साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों वेब सीरीज 'कॉल मी बे' में नजर आ चुके हैं, जिसे आप OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
'कॉल मी बे' के दूसरे सीजन का ऐलान हो चुका है। अनन्या जल्द इस वेब सीरीज की शूटिंग शुरू करने वाली हैं।