Page Loader
अनन्या पांडे के पालतू कुत्ते का निधन, छलका अभिनेत्री का दर्द
अनन्या पांडे के इस अजीज ने दुनिया को कहा अलविदा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ananyapanday)

अनन्या पांडे के पालतू कुत्ते का निधन, छलका अभिनेत्री का दर्द

Sep 03, 2024
03:10 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे इस वक्त गहरे दुख में हैं। दरअसल, आज यानी 3 सितंबर को उनके अजीज पालतू कुत्ते ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। अनन्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर अपने पालतू कुत्ते के निधन की खबर प्रशंसकों के साथ साझा की है। बता दें कि उनके कुत्ते का नाम फज था और वह पिछले 16 साल से अभिनेत्री के साथ था। अनन्या ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं।

नोट

हर दिन तुम्हारी याद आएगी- अनन्या

तस्वीरों में अनन्या अपने पालतू कुत्ते फज के साथ नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने भावुक कर देने वाला नोट लिखा है। अनन्या ने लिखा, 'अलविदा फज, आई लव यू फाइटर। 16 साल का जीवन तुम्हारे साथ खुशियों भरा रहा। हर दिन तुम्हारी याद आएगी।' काम के मोर्चे पर बात करें तो अनन्या इन दिनों अपनी पहली वेब सीरीज 'कॉल मी बे' को लेकर चर्चा में हैं। यह सीरीज 6 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें