Page Loader
अनन्या पांडे नहीं कर रहीं कार्तिक आर्यन को डेट, इस डायरेक्टर की वजह से हैं सिंगल!

अनन्या पांडे नहीं कर रहीं कार्तिक आर्यन को डेट, इस डायरेक्टर की वजह से हैं सिंगल!

Mar 20, 2020
09:10 pm

क्या है खबर?

अक्सर बॉलीवुड सितारों की डेटिंग की खबरें मीडिया में आती रहती हैं। इस लिस्ट में अब अनन्या पांडे का नाम भी जुड़ चुका है। बीते वर्ष ही उन्होंने कारन जोहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, लेकिन बॉलीवुड में एंट्री से पहले ही अनन्या डेटिंग को लेकर चर्चा में थीं। अब उन्होंने खुद को सिंगल कहा है। अनन्या ने अपने सिंगल रहने की वजह का खुलासा भी किया।

खुलासा

चैट शो के दौरान किया खुलासा

दरअसल, हाल ही में अनन्या डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा के साथ चैट शो 'स्टैरी नाइट्स जेन वाय' में पहुंची। यहां उन्होंने बताया कि पुनीत उनके लिए बहुत डिफेंसिव हैं और इसीलिए वह रिलेशनशिप में भी नहीं आ पाती। उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ पुनीत मल्होत्रा की वजह से सिंगल हूं। क्योंकि उनके कारण किसी को मुझे इम्प्रेस करने का मौका नहीं मिलता।" बता दें कि पुनीत ने ही अनन्या की डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' को डायरेक्ट किया था।

अफवाह

कार्तिक आर्यन के साथ जुड़ चुका है अनन्या का नाम

अनन्या का नाम काफी वक्त से कार्तिक आर्यन के साथ जुड़ रहा है। इन्हें कई बार एक दूसरे के साथ समय बिताते हुए भी देखा जा चुका है। कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म 'पति पत्नी और वो' में भी ये दोनों साथ दिखे थे। हालांकि, मीडिया से बातचीत में इन दोनों ने इन खबरों को केवल अफवाह बताया है। कार्तिक और अनन्या का कहना है कि वे केवल दोस्त हैं इससे ज्यादा इनके बीच और कुछ भी नहीं है।

वर्क फ्रंट

अपने इस प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं अनन्या

अनन्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह मकबूल खान के निर्देशन में बन रही फिल्म 'खाली-पीली' की तैयारियों में व्यस्त चल रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर भी मुख्य किरदार में दिखेंगे। यह फिल्म इसी साल 12 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। इसके बाद अनन्या, शकुन बत्रा के अगले प्रोजे्क्ट में नजर आएंगी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और 'गली बॉय' स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी भी मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे।