अनन्या पांडे ने जाह्नवी को कहा अपनी सबसे बड़ी कॉम्पिटिटर, स्टारकिड होने के भी बताए फायदे
भाई-भतीजावाद (नेपोटिस्म) हमेशा से ही फिल्म इंडस्ट्री में एक बहस का मुद्दा बना है। अक्सर फिल्मी सितारे इस पर अपनी राय रखते हैं। हाल ही में अब बॉलीवुड अदाकारा और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने इस मुद्दे पर खुलकर बात करते हुए कहा है कि उन्हें स्टारकिड होने का बहुत फायदा मिल जाता है। इसी के साथ उन्होंने यह बात भी स्वीकारी है कि अभिनेत्री जाह्नवी कपूर उनके लिए सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी हैं।
भाई-भतीजावाद पर अनन्या ने कही बड़ी बात
अनन्या ने इस विषय पर चर्चा करते हुए कहा, "मुझे अब भी लगता है कि हमें स्टारकिड होने का काफी फायद होता है। हम इंडस्ट्री के लोगों से आसानी से संपर्क कर पाते हैं क्योंकि हम उन्हीं के बीच बड़े हुए हैं।" उन्होंने आगे कहा, "अब मुझे खुद को साबित करने का मौका मिला है तो मैं इसे ऐसे ही नहीं गवांना चाहती। मैं अपने पिता को अपने काम से गर्व महसूस करवाना चाहती हूं।"
अपने पहले ऑडिशन में रिजेक्ट हो गई थीं अनन्या
अनन्या ने अपने पहले ऑडिशन का खुलासा भी किया। उन्होंने कहा, "मुझे याद है मैं 'अलादीन' में जैसमीन के किरदार के लिए ऑडिशन देने आए लोगों की भीड़ में थी। उसमें हमें जैसमीन के डायलॉग्स बोलते हुए अपना एक वीडियो बनाकर उन्हें देना था। जो कि मैंने अपने मोबाइल में बनाया था और यह काफी अच्छा था। लेकिन उन्हें कोई ऐसी लड़की चाहिए थी जो गाना भी गा सके और मैं बहुत खराब गाती हूं। उसमें मैं रिजेक्ट हो गई।"
अनन्य, जाह्नवी को मानती हैं अपनी सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी
'स्टारी नाइट जेन वाय' के साथ बातचीत में अनन्या ने अपने बॉलीवुड सफर पर भी बात की। इसके बाद उन्होंने बताया कि जाह्नवी कपूर को वह अपनी सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी मानती हैं। बता दें कि यह शो जी कैफे पर प्रसारित किया जाता है।
इस फिल्म में नजर आएंगी अनन्या पांडे
गौरतलब है कि अनन्या ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत बीते वर्ष रिलीज हुई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से की थी। लेकिन उनकी इस फिल्म को ज्यादा सफलता हासिल नहीं हो पाई। वहीं जाह्नवी ने 'धड़क' ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया था। फिलहाल अनन्या अपनी आगामी फिल्म 'खाली-पीली' की तैयारी में व्यस्त चल रही हैं। यह फिल्म इसी साल 12 जून को रिलीज होगी।
इस खबर को शेयर करें