LOADING...
अनन्या पांडे की नई फिल्म 'छूमंतर' का ऐलान, अभय वर्मा के साथ जमेगी जोड़ी 
साइंस-फिक्शन लेकर आ रहीं अनन्या पांडे (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ananyapanday)

अनन्या पांडे की नई फिल्म 'छूमंतर' का ऐलान, अभय वर्मा के साथ जमेगी जोड़ी 

Aug 04, 2025
04:29 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री अनन्या पांडे को पिछली बार फिल्म 'केसरी 2' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने आर माधवन और अक्षय कुमार के साथ काम किया। फिल्म में अनन्या के काम काफी पसंद किया गया और बॉक्स ऑफिस पर भी इसने अच्छा प्रदर्शन किया। आने वाले समय में अनन्या कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी और अब उनके खाते से एक और फिल्म जुड़ गई है। आइए विस्तार में जानते हैं कि क्या जानकारी मिली है।

रिपोर्ट

कौन करेगा फिल्म का निर्देशन?

पीपिंगमून की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनन्या एक साइंस-फिक्शन फिल्म लेकर आ रही हैं, जिसका नाम 'छूमंतर' है। इस फिल्म में अनन्या के साथ 'मुंज्या' के अभिनेता अभय वर्मा नजर आएंगे। 'छूमंतर' के निर्देशन की कमान तरुण डुडेजा ने संभाली है, जिन्हें फिल्म 'धक-धक' के लिए जाना जाता है। दिनेश विजान इस फिल्म के निर्माता हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 'छूमंतर' की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी। फिल्म की कहानी लिखकर तैयार है।

आगामी फिल्में

ये हैं अनन्या और अभय की आगामी फिल्में

अनन्या की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में नजर आएंगी, जिसके हीरो कार्तिक आर्यन हैं। इस फिल्म के निर्देशन की कमान समीर विद्वान ने संभाली है। यह फिल्म 13 फरवरी, 2026 को दर्शकों के बीच आएगी। इसके अलावा अनन्या के पास फिल्म 'चांद मेरा दिल' भी है। इस फिल्म में उनकी जोड़ी लक्ष्य लालवानी के साथ बनी है। अभय 'किंग' और 'लाइकी लाइका' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।