Page Loader
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में अनन्या-तारा अपने कपड़ों को लेकर हुई ट्रोल, जानें

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में अनन्या-तारा अपने कपड़ों को लेकर हुई ट्रोल, जानें

Apr 12, 2019
07:55 pm

क्या है खबर?

करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज़ हो गया है। ट्रेलर के पहले फिल्म के पोस्टर्स रिलीज किए गए थे जिसमें तारा सुतारिया, टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडेय नजर आ रहे थे। पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने लिखा कि भारत में ऐसे स्कूल कहां हैं? हमारे देश में कहां के छात्र इस तरीके की ड्रेस पहनते हैं?

पोस्टर

करण ने शेयर किया था फिल्म का पोस्टर

दरअसल, करण ने अपनो ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के पोस्टर शेयर किए थे। पोस्टर में तारा शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं, बस इसी पर लोगों ने सवाल करने शुरू कर दिए। सोशल मीडिया पर लोगों ने कमेंट में लिखा कि भारत में कौन से कॉलेज, स्कूल या यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट ऐसे ड्रेस पहने नजर आते हैं। लोगों ने सवाल किए कि कृप्या बताएं कि यह किस कॉलेज का ड्रेस है।

ट्विटर पोस्ट

पोस्टर में तारा सुतारिया

जानकारी

फंकी लुक में दिख रहीं अनन्या

बता दें कि पोस्टर में तारा पिंक स्पोर्ट्स ब्रा और शार्ट्स पहने नजर आ रही हैं। वहीं, एक अन्य पोस्टर में अनन्या क्रॉप टॉप और सफेद रंग की शॉर्ट्स पहने दिख रही हैं।

ट्विटर पोस्ट

पोस्टर में अनन्या पांडेय

सोशल मीडिया

यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन्स

इस पर एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया है कि ऐसा सिर्फ धर्मा प्रोड्क्शन की फिल्मों में ही हो सकता है। अगर ऐसी ही कोई ड्रेस नॉर्मल भारतीय कॉलेज में पहन कर जाता तो उसको फाइन देना पड़ता। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि ऐसा स्कूल कहां होता है भाई। एक और अन्य यूजर ने लिखा है कि यह करण का प्राइवेट स्कूल लग रहा है। बढ़िया यूनीफॉर्म।

ट्विटर पोस्ट

यूजर्स ने दी ये प्रतिक्रिया

फिल्म

करण ने शेयर किया था एक और पोस्टर

करण ने एक और पोस्टर शेयर किया जिसमें तारा, अनन्या और टाइगर नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में तारा और अनन्या स्टाइलिश ऑउटफिट्स में नज़र आ रही हैं। दोनों अभिनेत्रियों को ऑउटफिट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलर किया गया है। यूजर्स ने इस पोस्टर पर कमेंट करके पूछा, 'यहां पढ़ाई होती है?' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'ये कौन से कॉलेज के स्टूडेंट्स हैं, हमने तो कॉलेज में ऐसे कपड़े नहीं देखे।'

ट्विटर पोस्ट

पोसेटर में नजर आ रहे अनन्या, टाइगर और तारा

तारीख

10 मई, 2019 को रिलीज़ होगी फिल्म

बता दें कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' को पुनीत मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है। पुनीत की यह डेब्यू फिल्म है। फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में तारा, अनन्या, टाइगर के अलावा करण टैकर और समीर सोनी भी अहम किरदारों में नज़र आने वाले हैं। फिल्म के सीन्स खूबसूरत लोकेशन्स पर शूट किए गए हैं जिससे की स्क्रीन काफी कलरफुल दिख रही है। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2', 10 मई, 2019 को रिलीज़ होगी।