
अनंत अंबानी की शादी में गायक एप ढिल्लों के साथ थिरके बोरिस जॉनसन, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधे। उनकी इस भव्य शादी की चर्चा दुनियाभर में हुई।
फिल्मी दुनिया से लेकर खेल और राजनीति जगत के कई दिग्गजों ने शादी की शोभा बढ़ाई। अंबानी के खास विदेशी मेहमानों में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी शामिल थे।
उनका एक नया वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह थिरकते दिख रहे हैं।
वीडियो
खुश हो गया ढिल्लों के प्रशंसकों का दिल
सामने आए वीडियो में बोरिस के साथ मशहूर गायक एप ढिल्लों डांस करते दिख रहे हैं। एक तरफ जहां कंधे पर अपने बेटे को बैठाए पूर्व प्रधानमंत्री गाने की धुन पर थिरक रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी भी अपने बच्चे को गोद में लिए जमकर नाच रही हैं।
उधर ढिल्लों को बोरिस के साथ नाचते देख उनके प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं है।
इस वीडियो पर एक फैन ने लिखा, 'क्या बात है! तुस्सी छा गए ढिल्लों साहब।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Boris Johnson and AP Dhillon linked up at the wedding of India's richest family last night pic.twitter.com/5KBdiHlogj
— UB1UB2 West London (Southall) (@UB1UB2) July 12, 2024
जानकारी
14 जुलाई को होगा अनंत-राधिका का रिसेप्शन
12 जुलाई, 2024 को अनंत-राधिका ने संग सात फेरे लिए। बॉलीवुडबॉलीवुड से हॉलीवुड और राजनीति से लेकर खेल जगत तक की एक से बढ़कर एक दिग्गज हस्तियां इस शादी में शामिल हुईं। 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह हुआ और 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा।