अनंत-राधिका की शादी में प्रस्तुति देंगी लाना डेल रे, एडेल और ड्रेक भी बिखेरेंगे जादू
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
आए दिन अंबानी परिवार के इस खास दिन से जुड़ीं नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक गलियारों तक में दोनों की शादी को लेकर चर्चाएं तेज हैं।
अब खबर है कि अनंत और राधिका की शादी में लाना डेल रे प्रस्तुति देने वाली हैं।
रिपोर्ट
हो रहा है विचार-विमर्श
इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, लाना के अलावा एडेल और ड्रेक भी अनंत और राधिका की शादी में अपना जादू बिखेरने को तैयार हैं।
खबर है कि शकीरा भी इस शादी में लोगों का मनोरंजन करती नजर आएंगी।
ये कलाकार कब आएंगे और क्या चार्ज करेंगे, उसके बारे में फिलहाल बातचीत हो रही है। पिछले कुछ दिनों से विचार-विमर्श हो रहा है।
बता दें अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग कार्यक्रम में रिहाना और दिलजीत दोसांझ ने प्रस्तुति दी थी।
राधिका-अनंत
इस दिन मुंबई में होगा 'शुभ विवाह'
राधिका और अनंत मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में पारंपरिक हिंदू वैदिक समारोह में विवाह बंधन में बंधेंगे।
विवाह समारोह शुक्रवार, 12 जुलाई को होगा और निमंत्रण कार्ड पर इसे 'शुभ विवाह' नाम दिया गया है।
समारोह के लिए ड्रेस कोड 'इंडियन ट्रेडिशनल' बताया गया है। इसके बाद 13 जुलाई को 'शुभ आशीर्वाद' समारोह होगा।
अंबानी परिवार में उत्सव का समापन 'मंगल उत्सव' यानी शादी के रिसेप्शन के साथ होगा, जो 14 जुलाई को होगा।