Page Loader
अनंत अंबानी ने शाहरुख खान समेत खास 25 दोस्तों को शगुन में दिया ये बेशकीमती तोहफा
अनंत अंबानी ने अपनी करीबी दोस्तों को दिया ये तोहफा

अनंत अंबानी ने शाहरुख खान समेत खास 25 दोस्तों को शगुन में दिया ये बेशकीमती तोहफा

Jul 14, 2024
12:04 pm

क्या है खबर?

देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी बड़ी धूमधाम से हुई। इसमें दुनियाभर की एक से बढ़कर एक हस्तियों ने शिरकत की। यूं तो अनंत ने अपनी शादी में आए किसी भी मेहमान को खाली हाथ नहीं जाने दिया, लेकिन अपने खास दोस्तों को उन्होंने खास तोहफे से नवाजा। अनंत ने खास दोस्तों के लिए खासतौर पर 25 घड़ियां ऑर्डर की थीं। इस लिमिटेड एडिशन घड़ी की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।

वीडियो

वायरल वीडियो में दिखी घड़ी की झलक

शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, वीर पहाड़िया, मिजान जाफरी और शिखर पहाड़िया समेत 25 करीबी दोस्त रहे, जिन्हें अनंत ने लग्जरी घड़ी तोहफे में दी है। ऑडेमार्स पिग्यूट ब्रांड की रॉयल ओक परपेचुअल कैलेंडर प्रीमियर वॉच के लिमिटेड एडिशन की इस घड़ी को 18 कैरेट गोल्ड से तैयार किया गया है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अनंत के ये खास दोस्त घड़ी दिखाते नजर आ रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो