Page Loader
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होगी, निमंत्रण पत्र हुआ वायरल 
अनंत-राधिका की शादी 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ananthambani)

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होगी, निमंत्रण पत्र हुआ वायरल 

May 30, 2024
01:37 pm

क्या है खबर?

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई, 2024 को अपनी मंगेतर और बिजनेसमैन बिरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधन वाले हैं। राधिका ने अनंत को कई साल तक डेट करने के बाद अब शादी करने का फैसला लिया है। अब राधिका-अनंत की शादी का निमंत्रण पत्र सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कार्यक्रम में कई मशहूर हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।

अनंत और राधिका

14 जुलाई को होगा भव्य रिसेप्शन 

अनंत और राधिका की शादी हिंदू वैदिक रीति-रिवाज से मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी। शादी के कार्यक्रम 12 जुलाई (शुक्रवार) से शुभ विवाह समारोह के साथ शुरू हो जाएंगे। 13 जुलाई (शनिवार) को इस जोड़े को आशीर्वाद दिया जाएगा, वहीं 14 जुलाई (रविवार) को शादी का रिसेप्शन होगा, जिसका आयोजन भी जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर रखा गया है। इससे पहले एक क्रूज पर बड़ी पार्टी होने की खबरें हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए कार्ड