राधिका मर्चेंट को लेने बारात लेकर निकले अनंत अंबानी, सामने आया वीडियो
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी के लिए दुनियाभर की दिग्गज हस्तियां मुंबई पहुंच चुकी हैं। अंबानी आवास एंटीलिया को दुल्हन की तरह सजाया गया है, इसके लिए खासतौर से विदेश से फूल मंगवाए गए हैं। अब दूल्हे राजा अंनत बारात लेकर अपने घर एंटीलिया से निकल चुके हैं। बारात का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें घर के बाहर मीडिया के साथ लोगों का जमावड़ा देखा जा सकता है।
इस समय होंगे अनंत-राधिका के सात फेरे
अनंत की गाड़ी की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसकी सजावट भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। शादी के कार्यक्रमों की शुरुआत साफ बंधाई की रस्म से होगी। उसके बाद मिलनी समारोह होगा। पूर्व WWE रेसलर जॉन सीना भी अनंत-राधिका के सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने मुंबई पहुंच चुके हैं। 12 जुलाई की रात 8 बजे दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को वरमाला पहनाएंगे और साढ़े 9 बजे अनंत और राधिका सात फेरे लेंगे।