
अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट से रचाई शादी, सामने आई दूल्हा-दुल्हन की पहली तस्वीर
क्या है खबर?
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की शुभ घड़ी आ ही गई। 12 जुलाई को दोनों ने सात फेरे लिए। इस शाही शादी में देश-दुनिया की चर्चित हस्तियां शामिल हुईं।
खेल जगत से लेकर मनोरंजन जगत और राजनीति जगत के दिग्गजों का जमावड़ा इस शादी में देखने को मिला। हालांकि, इस सबके बीच लोगों को दूल्हा-दुल्हन की साथ में पहली तस्वीर का इंतजार था, जो अब आखिरकार खत्म हो गया है।
तस्वीरें
प्यारी मुस्कान बिखेरते दिखे अनंत-राधिका
दूल्हे राजा अनंत सुनहरे रंग की बंद गले वाली शेरवानी में नजर आए, वहीं राधिका लाल और सफेद लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही हैं। दोनों एक-दूसरे का हाथ थाम मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।
उनकी यह तस्वीर आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। दोनों साथ में बहुत प्यारे लग रहे हैं। उनके लुक और खूबसूरत पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं, वहीं उन्हें शादी की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
जयमाला का वीडियो
Anant Ambani and Radhika Merchant's varmala is happening in the presence of many global superstars, including socialite Kim Kardashian, Shah Rukh Khan and Rajinikanth.#AnantwedsRadhika #ambani #AnantAmbani pic.twitter.com/ZwcglgLBH5
— CineScoop (@Cinescoop7) July 12, 2024
रिश्ता
बचपन के दोस्त बने हमसफर
रिपोर्ट्स की मानें तो अनंत और राधिका के बीच बचपन से दोस्ती थी। वे बचपन से एक-दूसरे को जानते थे। कॉलेज तक भी इनकी दोस्ती बरकरार रही।
2018 में अनंत और राधिका की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। तब लोगों को पता चला कि वे एक दूसरे से प्यार करते हैं।
2018 में जब अनंत की बहन ईशा अंबानी ने बिजनेसमैन आनंद पीरामल से शादी की तो राधिका को पहली बार अंबानी परिवार संग देखा गया था।