Page Loader
आनंद राय फ्लॉप फिल्म 'जीरो' पर बोले- एक मशीन फेल हो सकती है, शाहरुख खान नहीं
आनंद राय ने बताया शाहरुख संग काम करने का अनुभव (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@teamofsrk)

आनंद राय फ्लॉप फिल्म 'जीरो' पर बोले- एक मशीन फेल हो सकती है, शाहरुख खान नहीं

Jan 17, 2024
11:29 am

क्या है खबर?

शाहरुख खान ने अपने करियर में कई फिल्में की हैं, जिनमें से कुछ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ। 'पठान' से पहले आई उनकी फिल्म 'जीरो' भी बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई थी। हालांकि, फिल्म को लेकर शोर ऐसे मचा था, जैसे यह न जाने कितने रिकॉर्ड तोड़ देगी, लेकिन हुआ ठीक उसका उल्टा। बहरहाल, फिल्म के निर्देशक आनंद राय ने हाल ही में 'जीरो' पर बात करते हुए कुछ खुलासे किए। आइए जानें उन्होंने क्या कुछ कहा।

खुलासा

फिल्म के भारी-भरकम बजट पर लड़ते थे आनंद और शाहरुख

मैशेबल इंडिया से हालिया बातचीत में राय ने कहा, "कई बार बड़े बजट पर चर्चा करते हुए शाहरुख और मेरी बहस हो जाती थी और हम बीच-बीच में ठहाके भी खूब लगाते थे। मैं बोलता था कि आप किंग है तो क्यों फिल्म पर इतना पैसा फूंका जा रहा है।" उन्होंने कहा, "उस एक फिल्म को बनाना 5 फिल्मों को बनाने जैसा था, क्योंकि हमें विजुअल अफेक्ट्स स्टूडियो की मांग के मुताबिक हर एक शॉट 5 बार लेना होता था।"

सराहना

राय ने पढ़े शाहरुख की तारीफ में कसीदे

'जीरो' का बजट लगभग 200 करोड़ रुपये था। इसका निर्माण शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया था। राय बोले, "पहले 3-4 दिनों तक शाहरुख ने मुझे देखने के बाद मुझसे कहा, आप किसी भी बात को लेकर तनाव न लें, मैं कर लूंगा। मैं उनसे कहता था, 'सर, आप थक जाएंगे। एक मशीन नाकाम हो सकती है, लेकिन शाहरुख नहीं। वह एक ही शॉट को एक ही तरीके से 5 बार दे सकते हैं।"

बयान

जोखिम लेने से पीछे नहीं हटते शाहरुख- राय

राय ने बताया कि किरदार और शूटिंग की चुनौतियाें ने उन्हें शाहरुख के चरित्र पर दोबारा से विचार करने का सुझाव दिया। हालांकि, जैसे-जैसे वह समय के साथ आगे बढ़े तो उन्हें अहसास हुआ कि शाहरुख को चुनौतियों से लड़ना पसंद है और वो इनके साथ सहज हैं। वह परिणाम की चिंता किए बिना बड़े-बड़े जोखिम लेने से परहेज नहीं करते। बता दें कि 'जीरो' बॉक्स ऑफिस पर महज 90 करोड़ रुपये जुटा पाई थी।

बेकब

'जीरो' की कहानी भी जान लीजिए

इस फिल्म की कहानी मेरठ के रहने वाले एक छोटे कद के बउआ की है। बउआ को अपने पिता और पूरे जमाने से बहुत नफरत है। वजह उसका छोटा कद है, जिसके चलते सभी उसका मजाक उड़ाते हैं। वैसे तो बउआ की शादी नहीं हो पाती है, लेकिन उसका सपना है कि वह बॉलीवुड की सुपरस्टार बबीता कुमारी (कैटरीना कैफ) से शादी करे। फिल्म में अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिका में थीं। अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।