सुकेश चंद्रशेखर की कहानी लाएंगे आनंद कुमार, बोले- ये बायोपिक नहीं, मुझे उसे अमर नहीं करना
निर्देशक आनंद कुमार 200 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले महाठग सुकेश चंद्रशेखर की कहानी दर्शकों के बीच लाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने इस सिलसिले में आजकल दिल्ली में डेरा डाला हुआ है, जहां वह सुकेश से जुड़ीं ज्यादा से ज्यादा जानकारियां जुटा रहे हैं। इसके जरिए सुकेश की सारी करतूतें पर्दे पर आएंगी। इस सिलसिले में आनंद ने हाल ही में तिहाड़ के जेलर ASP दीपक शर्मा से मुलाकात भी की। जानिए क्या बोले आनंद और दीपक।
सामने आएंगी ठग की अनकही कहानियां
दीपक ने बताया, "आनंद जी मेरे बहुत पुराने दोस्त हैं। हाल ही में जब हम मिले तो उन्होंने मुझे इस फिल्म को बनाने में अपनी दिलचस्पी के बारे में बताया। सुकेश की कहानी में लोगों की बड़ी दिलचस्पी है।" उन्होंने कहा, "आनंद जी ने इसका काल्पनिक लेखा-जोखा बनाना का फैसला किया है। वह सुकेश की ठगी की रोमांचक कहानी के बारे में महत्वपूर्ण और अनकही जानकारियां एकत्र कर रहे हैं, जिसने भारत की दिग्गज हस्तियों को हिलाकर रख दिया।"
अगले साल रिलीज हो सकती है फिल्म
आनंद जल्द ही सुकेश की जिंदगी पर बन रही इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। फिलहाल फिल्म की कास्टिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही आनंद फिल्म के नाम और कलाकारों का खुलासा कर सकते हैं। इसके अलावा यह भी दावा किया जा रहा है कि सुकेश पर बन रही यह फिल्म 2024 के आखिर में या 2025 की शुरुआत में रिलीज हो सकती है।
खुलेगी जैकलीन और नोरा के साथ सुकेश के संबंधों की पोल
हिन्दुस्तान टाइम्स से आनंद ने कहा, "यह सुकेश पर आधारित होगी और इसमें उसके निजी जीवन, धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों के साथ-साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही के साथ उसके संबंधों को भी शामिल किया जाएगा।" उन्होंने कहा, "यह बायोपिक बिल्कुल नहीं है, क्योंकि बायोपिक महान लोगों की बनती है। सुकेश महाठग है। मुझे उसे अमर नहीं करना और ना ही उसका महिमामंडन करना है। मैं बस उसकी ठगी की कहानी लोगों तक पहुंचाना चाहता हूं।"
"पहली बार सुकेश जैसा ठग भारतीय सिनेमा का हिस्सा"
जब आनंद से पूछा गया कि उन्हें ठग की कहानी पर्दे पर लाने का विचार कहां से आया। जवाब में उन्होंने कहा, "सुकेश 10-12 भाषाएं जानता है। लोगों को ठगने का उसका अंदाज निराला है। मैं दिखाना चाहता हूं कि वह कैसे नेटवर्क बनाकर फ्रॉड करता था।" उन्होंने कहा, "वह एक मास्टरमाइंड था और अंजाम देने से पहले लगभग एक साल तक वह एक घोटाले की योजना बनाता था। उसके जैसा ठग भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं देखा गया।"
फिल्म या वेब सीरीज की शक्ल
आनंद ने कहा, "मैंने सुकेश से मिलने की नहीं सोची है, लेकिन अगर वह नहीं भी बताएगा अपनी कहानी के बारे में तो सिक्के का दूसरा पहलू भी है मेरे पास। मैं उन लोगों तक पहुंच सकता हूं, जिन्हें उसने ठगा है।" उन्होंने कहा, "जानकारियों के आधार पर मैं तय करूंगा कि यह प्रोजेक्ट फिल्म होगा या वेब सीरीज। मेरे लेखक अगले महीने दिल्ली में होंगे और सुकेश से जुड़ीं अहम जानकारियां जुटाने के लिए इंवेस्टिगेटिव टीम से बातचीत करेंगे।"
कौन है सुकेश चंद्रशेखर?
सुकेश वर्तमान में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद है। उस पर जेल के अंदर से रंगदारी वसूलने का भी आरोप है। वह जबरन वसूली रैकेट का मुखिया है। उसने देश की नामी-गिरामी हस्तियों को अपना शिकार बनाया है। उस पर रैनबैक्सी के पूर्व मालिक की पत्नी अदिति से करीब 215 करोड़ रुपये वसूलने का आरोप है। उसके जैकलीन सहित कई हस्तियों से संबंध मिले हैं। उसके खिलाफ देशभर में 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
जानिए आनंद कुमार को
आनंद ने 2007 में 'दिल्ली हाइट्स' से बॉलीवुड में निर्देशन करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने 'जुगाड़', 'देसी कट्टे' और 'जिला गाजियाबाद' जैसी फिल्में भी निर्देशित कीं। संजय दत्त, अरशद वारसी और विवेक ओबेरॉय अभिनीत उनकी फिल्म 'जिला गाजियाबाद' को काफी पसंद किया गया।