अभिनेत्री एमी जैक्सन ने बेबी बॉय को दिया जन्म, बेटे का रखा यह नाम
अभिनेत्री एमी जैक्सन लंबे समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में थीं। अब एमी के घर खुशियां आ गई हैं। एमी और उनके मंगेतर जॉर्ज पानायियोटौ पेरेंट्स बन गए हैं। एमी ने एक बेबी बॉय को जन्म दिया है। अभिनेत्री ने बेटे और जॉर्ज के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ एमी ने बेटे के नाम का खुलासा भी किया है।
तस्वीर में बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करवाती दिख रहीं हैं एमी
एमी ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह अपने बेटे को ब्रेस्टफीडिंग करवा रही हैं और उनके मंगेतर उन्हें माथे पर किस कर रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में मां बनीं अभिनेत्री ने लिखा, 'हमारा एंजेल, दुनिया में आपका स्वागत है एंड्रियास।'
बच्चे और मंगेतर के साथ एमी
एमी ने बच्चे के जेंडर रिवीलिंग के लिए रखी थी पार्टी
वहीं, पिछले महीने एमी ने एक वीडियो के जरिए पहले ही खुलासा कर दिया था कि उनका होने वाला बच्चा लड़का ही होगा। इसके लिए उन्होंने एक जेंडर रिवीलिंग पार्टी भी रखी थी। इस वीडियो में एमी नीले रंग की ड्रेस में दिखाईं दे रहीं थीं, यह वीडियो काफी वायरल हुई थी। जानकारी दे दें कि एमी एक विदेशी हैं और उनके लिए जेंडर को जानना गलत भी नहीं है और ना ही यह गैर कानूनी है।
देखें एमी की जेंडर रिवीलिंग पार्टी का वीडियो
एमी ने बेबी बंप के साथ कई तस्वीरें की थीं शेयर
वहीं, इसके पहले बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए एमी ने कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं। एक तस्वीर में वह ब्लैक थाई हाई स्लिट गाउन दिखाईं दी थीं। एक और तस्वीर में एमी योगा करने का पोज देती हुई दिख रही थीं। कुछ समय पहले एमी ने एक फोटोशूट भी कराया था जिसमें वह लेडी फोटोग्राफर के साथ बेबी बंप प्लान्ट करती नजर आ रही थीं।
एमी का इंस्टाग्राम पोस्ट
इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी की खबर की थी साझा
एमी ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को भी इंस्टाग्राम पर ही शेयर किया था। एमी ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'मैं इस खबर को अपने घर की छत पर खड़े होकर चिल्लाना चाहती थी और इसका मौका मुझे मदर्स डे पर मिला। आज के बेहतर दिन से इस खबर को बताने का मौका भी नहीं हो सकता।' आगे एमी ने लिखा था, 'मैं अभी से इस दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करती हूं, तुमसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती।'
इस पोस्ट के जरिए फैन्स को दी थी प्रेग्नेंसी की जानकारी
'2.0' में रजनीकांत के साथ आईं थीं नज़र
मालूम हो कि एमी अब तक कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। आखिरी बार एमी, '2.0' में दिखीं थीं। इसमें वह रजनीकांत के साथ लीड रोल में थीं। फिल्म ने धमाकेदार कलेक्शन किया था। एमी सबसे पहले तमिल फिल्म 'मद्रासापत्तिनम' में नज़र आईं थीं। एमी ने साल 2012 में 'एक दीवाना था' से बॉलीवुड में दस्तक दी थी। इस फिल्म में एमी के अपोजिट प्रतीक बब्बर नज़र आये थे।