अभिनेत्री एमी जैक्सन ने बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायियोटौ से की सगाई
क्या है खबर?
साल 2018 में बी-टॉउन में कई शादियां देखने को मिलीं। सोनम, नेहा, दीपिका व प्रियंका सात फेरों के बंधन में बंध गईं। कई ऐसे सितारे भी रहे जिनकी लव स्टोरी चर्चा में रही।
इसी कड़ी में अब 2019 की शुरुआत में ही बॉलीवुड अभिनेत्री की शादी से जुड़ी खबर सामने आई है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये साल भी काफी धमाकेदार साबित होने वाला है।
एमी जैक्शन ने अपनी सगाई की खबर फैन्स से शेयर की है।
इंस्टाग्राम
एमी ने शेयर की तस्वीर
दरअसल, एमी ने हाल ही में एक जनवरी को सगाई कर ली है। खबर को खुद एमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
एमी ने अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायियोटौ के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एमी के बॉयफ्रेंड उन्हें किस करते हुए नजर आ रहे हैं।
एमी अपनी डॉयमण्ड रिंग को फ्लॉन्ट करते हुए नज़र आ रहीं हैं। तस्वीर में एमी ने प्यारा सा कैप्शन भी दिया है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
अपने बॉयफ्रेंड के साथ एमी
जॉर्ज
2015 में एमी-जॉर्ज की हुई थी मुलाकात
कैप्शन में एमी ने लिखा है कि '1 जनवरी 2019, हमारी ज़िन्दगी के नए एडवेंचर की शुरुआत! 'I Love You', मुझे दुनिया की सबसे खुश लड़की बनाने के लिए शुक्रिया।'
खबरों के मुताबिक, एमी और जॉर्ज की मुलाकात 2015 में एक फ्रेंड के जरिए लंदन में हुई थी। उसी दौरान से ये कपल एक-दूसरे को डेट कर रहा है।
बता दें, जॉर्ज रियल स्टेट टायकून एंड्रियास पानायियोटौ के बेटे हैं।
2.0
'2.0' में रजनीकांत के साथ आईं थीं नज़र
एमी की आखिरी फिल्म '2.0' रिलीज हुई थी और इसमें वो एक्टर रजनीकांत के साथ लीड रोल में नजर आई थीं। फिल्म ने धमाकेदार कलेक्शन किया और साल की बड़ी फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हुई।
एमी सबसे पहले तमिल फिल्म 'मद्रासापत्तिनम' में नज़र आईं थीं।
एमी ने साल 2012 में 'एक दीवाना था' से बॉलीवुड में दस्तक दी थी। इस फिल्म में एमी के अपोजिट प्रतीक बब्बर नज़र आये थे।