'जॉली LLB 3' जे जुड़ीं अमृता राव, जानिए किसके साथ बनी अभिनेत्री की जोड़ी
पिछले कई दिनों से फिल्म 'जॉली LLB 3' चर्चा में है। आए दिन इससे जुड़ी नई-नई जानकारी सामने आ रही है। फिल्म से अक्षय कुमार, अरशद वारसी और हुमा कुरैशी पहले ही जुड़े हुए हैं। अब अभिनेत्री अमृता राव भी इसकी स्टारकास्ट में शामिल हो गई हैं। उनकी एंट्री से बेशक फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह और बढ़ जाएगा। आइए जानते हैं फिल्म में वह किसकी जोड़ीदार बनी हैं।
अपने हिस्से की शूटिंग भी कर चुकीं अमृता
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, अमृता 'जॉली LLB 3' में अरशद की पत्नी के रूप में वापसी कर रही हैं। 'जॉली LLB' में उन्होंने अरशद की पत्नी संध्या का किरदार निभाया था। वह पहले भाग की कहानी जारी रखेंगी। तीसरे भाग की शूटिंग मई में राजस्थान में शुरू हुई थी। अमृता उस शेड्यूल में शामिल थीं। 'शूटिंग राजस्थान के एक बहुत ही दूरदराज के इलाके में हुई थी, जहां सभी कलाकार पैदल पहुंचे थे, क्योंकि वहां गाड़ी नहीं जा सकती थी।
विवादों में थी फिल्म
महीनेभर पहले ये फिल्म विवादों में थी। इसके खिलाफ अजमेर अदालत में शिकायत दर्ज हुई थी। इसमें कहा गया था कि फिल्म में न्यायिक गरिमा को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही वकीलों और जजों का मजाक भी बनाया जा रहा है। शिकायत में कहा गया कि फिल्म में न्यायालय की छवि धूमिल करने की कोई कसर नहीं छोड़ी गई और इसमें कई आपत्तिजनक डायलॉग भी थे। फिल्म की शूटिंग रोकने की मांग की गई थी।
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर कर रहे हैं। फिल्म में दोनों जॉली उर्फ अरशद और अक्षय खुद को असल जॉली साबित करने के लिए एक-दूसरे से लड़ते नजर आएंगे। फिल्म अगले साल यानी 2025 में रिलीज होगी 'जॉली LLB' 2013 में दर्शकों के बीच आई थी, जिसमें अरशद मुख्य भूमिका में थे, वहीं दूसरा भाग 2017 में रिलीज हुआ। इसमें अक्षय ने अरशद की जगह ली और उन्होंने भी जॉली बनकर दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का दिल जीत लिया।
पिछली बार इस फिल्म में नजर आई थीं अमृता
अमृता ने 2002 में 'अब के बनारस' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह 'मैं हूं ना', 'इश्क विश्क', 'विवाह' सहित कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहीं। आखिरी बार वह 2019 में आई फिल्म 'ठाकरे' में नजर आई थीं, जिसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का किरदार निभाया था। अभिनेत्री छोटे पर्दे पर 'शो 'परफेक्ट ब्राइड' में बतौर जज नजर आई थीं और उन्होंने धारावाहिक 'मेरी आवाज ही पहचान है' में मुख्य भूमिका निभाई थी।