बिग बॉस 13: अरहान खान है मज़हर शेख, छुपा रहा है अपनी असली पहचान- एक्स गर्लफ्रेंड
सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला 'बिग बॉस', भारतीय टेलीविज़न का सबसे कंट्रोवर्शियल शो है। 'बिग बॉस' आए दिन अपने लड़ाई-झगड़ों को लेकर लाइमलाइट में बना ही रहता है। अब शो एक बार फिर सुर्खियों में है। इसका कारण है 'बिग बॉस 13' में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंटर हुए अरहान खान। अरहान पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। अभिनेत्री अमृता धानोआ का कहना है कि अरहान अपनी असली पहचान छुपा रहे हैं।
अरहान का असली नाम मज़हर शेख- अमृता
स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में अमृता ने अभिनेता पर आरोप लगाते हुए कहा कि अरहान एक धोखेबाज हैं और अपनी असली पहचान छिपा रहे हैं। अमृता ने कहा, "अरहान बहुत बड़ा झूठा है। वह अपनी फेक पहचान बता रहा है। उसका असली नाम मज़हर शेख है।" अमृता ने बताया कि वह और मज़हर पांच साल तक लिव-इन में रहे थे। दोनों की मुलाकात एक पार्टी मेें हुई थी। इसके बाद दोनों की दोस्ती आगे बढ़ी।
मैं और अरहान शादी करने वाले थे- अमृता
अमृता ने आगे बताया, "मुलाकात के छह दिन के अंदर ही अरहान ने मेेरे फ्लैट में रहने के लिए मुझसे अनुमति मांगी।" बकौल अमृता उस समय अरहान के फ्लैट पर कोई दिक्कत थी। अमृता ने कहा, "हम एक-दूसरे को लेकर काफी सीरियस थे। मैं उसके पैरेंट्स से भी मिली थी और हम शादी करने वाले थे। उसके फ्रॉड नेचर को जानने के बाद मैंने उसे अपने घर से निकाल दिया था। हालांकि हम उसके बाद भी टच में थे।"
अरहान, धोखेबाज है- अमृता
अमृता ने खुलासा करते हुए आगे कहा, "दो साल पहले जब वह 'बढ़ो बहू' कर रहे थे उस समय मैंने उसे एक लाख रुपये दिए थे और उसने मेरे पैसे अब तक वापस नहीं किए। वह धोखेबाज है। लड़कियों को इंप्रेस करना उसका मेन काम है।" अमृता ने कहा, "रश्मि देसाई उसके जाल में फंस गईं हैं। मुझे उनके लिए काफी बुरा लगता हैै।" अभिनेत्री ने आगे कहा, "इसे बताने का कारण यही है ताकी कोई लड़की आगे फंसे नहीं।"
आरोपों में कितनी सच्चाई!
हालांकि अमृता के आरोपों में कितनी ज्यादा सच्चाई है ये तो आने वाले वक्त पर ही पता चलेगा। वहीं, रश्मि को डेटिंग करने की खबरों को तो अरहान पहले ही नकार चुके हैं। लेकिन दोनों की 'बिग बॉस' में अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है।