LOADING...
विनय पाठक की 'ग्राम चिकित्सालय' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे यह सीरीज 

विनय पाठक की 'ग्राम चिकित्सालय' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे यह सीरीज 

Apr 30, 2025
01:24 pm

क्या है खबर?

OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की आगामी वेब सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें विनय पाठक और अमोल पराशर मुख्य भूमिका में होंगे। दोनों सीरीज में सरकारी डॉक्टर की भूमिका में नजर आएंगे। अब निर्माताओं ने 'ग्राम चिकित्सालय' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें गांव की चिकित्सा व्यवस्था दिखाई गई है। कॉमेडी से भरपूर इस ट्रेलर को प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं। आइए जानें यह सीरीज कब और कहां रिलीज होगी।

तारीख

9 मई को रिलीज होगी सीरीज

'ग्राम चिकित्सालय' के ट्रेलर में अमोल सरकारी डॉक्टर की भूमिका में दिख रहे हैं तो वहीं विनय एक झोला छाप डॉक्टर बने हैं। निर्माताओं ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'स्वागत है भितकंडी के चिकित्सालय में, जहां हंसने का मौका मिलेगा और ड्रामा भी।' बता दें कि 'ग्राम चिकित्सालय' को 'पंचायत' सीरीज के मेकर्स ने बनाया है। राहुल पांडे इसके निर्देशक हैं। इस वेब सीरीज का प्रीमियर 9 मई, 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट